IAS Transfer 2023 : प्रशासनिक फेरबदल में 2 दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। तत्काल प्रभाव से उन्हें पदभार ग्रहण करना होगा।
छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तत्काल प्रभाव से सभी को पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। 2 जिलों के कलेक्टर समेत कई आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी को बदला गया है। कई दिनों से इसकी कवायद जारी थी। अब मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
इनके हुए तबादले
- परदेसी सिद्धार्थ कोमल को सचिव उच्च शिक्षा विभाग एवं सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- संजय कुमार अलंग को आयुक्त रायपुर संभाग के पद पर पदस्थ किया गया है
- भुवनेश यादव को सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही सचिव समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त निशक्तजन एवं सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- यशवंत कुमार को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बेवरेजेस कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- जनक प्रसाद पाठक को विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार वाणिज्य कर आबकारी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- भीम सिंह को आयुक्त बिलासपुर संभाग नियुक्त किया गया है
- शिखा राजपूत तिवारी को आयुक्त सरगुजा संभाग सरगुजा नियुक्त किया गया।
- केडी कुंजाम को भूमिकी एवं खनिकर्म तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
- जयप्रकाश मौर्य को विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार खनिज संसाधन विभाग और अतिरिक्त प्रभार संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नियुक्त किया गया है।
यहां देखें लिस्ट