नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच कोरोना टेस्टिंग को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है लेकिन इस बीच ICMR ने टेस्टिंग को लेकर आज सोमवार को नई कोविड एडवाइजरी (ICMR COVID Testing advisory) जारी की है। ICMR की एडवाइजरी के अनुसार किसी भी व्यक्ति को कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद तब तक कोविड टेस्ट की जरूरत नहीं है जब तक उस व्यक्ति की पहचान हाई रिस्क वाले व्यक्ति के तौर पर न हो।
सोमवार को जारी ICMR की एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि इंटरस्टेट यानि एक ही राज्य में यात्रा करने वाले व्यक्तियों को टेस्टिंग करने की जरुरत नहीं है। ICMR ने कहा कि ज्यादा जोखिम से मतलब व्यक्ति की ज्यादा उम्र या फिर किसी बड़ी बीमारी के शिकार लोगों से है।
ये भी पढ़ें – जिनपर कोरोना नियंत्रण की जिम्मेदारी वही उड़ा रहे धज्जियां , पढ़िए पूरी खबर
Advisory on Purposive Testing Strategy for COVID-19 in India (Version VII, dated 10th January 2022) @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/0bFN4R5gZ4
— ICMR (@ICMRDELHI) January 10, 2022