नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इलेक्ट्रिक की बाइक में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में नया मामला तेलंगना से आया है। जहां पर गुरुग्राम बेस्ट बैनलिंग इंडिया के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी गाड़ी को चार्ज करते समय फट गई। इस घटना में अच्छी बात यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ है। गाड़ी में आग लगने की समस्या काफी दिनों से आ रही है जिसके ऊपर सरकार में जांच कमेटी भी बैठाई है।
यह भी पढ़े- Kabhi Eid Kabhi Diwali : 25 साल छोटी एक्ट्रेस संग सलमान खान की बनेगी जोड़ी, आज से शुरू होगी शूटिंग
एक अन्य मामला ओला S1 प्रो से जुड़ा मामला है जहां इसकी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग नहीं लगी है, ना ही इसकी बैटरी फटी है बल्कि इसके रिवर्स गियर में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। रिवर्स गियर में गड़बड़ी की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया है और इस हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं आइए जानते हैं विस्तार से दोनों ही न्यूज़ को।
यह भी पढ़े- क्या आपको भी हो जाती है लंबी थकान तो इसे हल्के में ना लें, यह संकेत है इस गंभीर बीमारी का
तेलंगाना के करीमनगर जिले के गांव में कुर्ला वदेलू नाम के व्यक्ति ने बैनलिंग इंडिया का फाल्कन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था। जिस को चार्ज करने के लिए उसने 8 मई की रात को सोने से पहले चार्ज पर लगा दिया। चार्ज लगाने के कुछ मिनटों बाद ही स्कूटर की बैटरी ब्लास्ट हो गई। घटना के दौरान कोई आस पास नहीं था। इसलिए कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुछ हिस्सा बुरी तरह जल गया है।
इस मामले में भारतीय सरकार ने जांच के आदेश दिए थे और रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनियों से जुड़ी आग की घटनाएं जांच कर ली गई है। शुरुआती जांच में इलेक्ट्रिक स्कूटर की खराब बैटरी के दुर्घटनाओं के पीछे प्रमुख कारण सामने आया था। आपको बता दें आग लगने वाले इन स्कूटर का प्रोडक्शन ज्यादातर ओला इलेक्ट्रिक प्योर और ओकीनावा द्वारा किया जा रहा है। वहीँ ओला की गाड़ियों में बैटरी सेल के साथ-साथ बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम में भी समस्या थी। जबकि ओकीनावा के मामले में सेल और बैटरी मॉड्यूल और प्योर में बैटरी केसिंग की समस्या थी।
यह भी पढ़े- Mandi bhav: 13 मई 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
इलेक्ट्रिक स्कूटर की वजह से हादसा होने की घटना अब आम हो गई हैं। ओला s1 प्रो के रिवर्स गियर में खराबी की वजह से जबलपुर में पल्लव महेश्वरी नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनके पिता ओला स्कूटर पार्क कर रहे थे। इसी दौरान स्कूटर ने रिवर्स मोड में 50 किलोमीटर प्रति आवर से ज्यादा की स्पीड पकड़ ली। जिसके कारण उनका सिर दीवार पर टकरा गया और उनके सिर में 10 टांके आए हैं साथ ही उनका बाया हाथ टूट गया है। पल्लव ने इसके लिए ओला के सॉफ्टवेयर को जिम्मेदार बताया है।