IMD Alert, Today Weather Update : आज के मौसम की बात करें तो बिहार, झारखंड सहित उत्तर प्रदेश, राजधानी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड हिमाचल में बारिश की गतिविधि फिलहाल जारी रहने वाली है। हालांकि दो दिन के बाद बारिश की गतिविधि में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है। वहीं गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के इलाके में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की गतिविधि देखने को मिलेगी। 20 क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की जा सकती है जबकि कर्नाटक, तमिलनाडु आदि क्षेत्रों में भी मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम में भी मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए भूस्खलन से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश सहित राजधानी दिल्ली में अगले 4 दिनों तक बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश सहित राजधानी दिल्ली में अगले 4 दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली में पूरे सप्ताह बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। हालांकि शुक्रवार बारिश की रफ्तार में कमी आएगी। वही यमुना के जलस्तर में भी गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं है। वहीं दिल्ली में अगले 5 दिन तक बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा दिल्ली के कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही बार-बार इस से दिल्ली तरबतर हुई है। फिलहाल इस सप्ताह तक बारिश की गतिविधि ऐसे ही रहने वाली है। वही रुक रुक कर इन क्षेत्रों में बारिश देखने को मिलेगी।
उत्तराखंड और हिमाचल में भी भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान
वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में भी भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक क्षेत्र में बारिश की गतिविधि जारी लेने जा रही है। उत्तराखंड में पूरे सप्ताह बारिश की गति भी देखने को मिलेगी। न्यूनतम तापमान 18 जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। हालांकि मंगलवार के मौसम में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल सकता है। वहीं मौसम विभाग द्वारा क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। फिलहाल उत्तराखंड में मौसम में कोई महत्वपूर्ण राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
हरियाणा में कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
हरियाणा में भी मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा में 5 दिनों तक येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 3 जिलों में रेड अलर्ट जेपी 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम रहने वाला है। अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, जिला महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, रोहतक ,पानीपत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम अलर्ट
- उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
- पंजाब, राजस्थान, सौराष्ट्र-कच्छ, रायलसीमा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है।
- ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मराठावाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में गरज के साथ काफी व्यापक बारिश हो सकती है।
- अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
- बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ छिटपुट बारिश का अनुमान है।
- राजस्थान के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 40°C से ऊपर रहने की संभावना है
पंजाब के लिए भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा पंजाब के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में 16 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखा गया है। वहीं मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव के बाद स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए जा सकते हैं। फिलहाल बारिश की गतिविधि जारी ही रहने वाली है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में भारी बारिश का भी पूर्वानुमान जताया गया है। इतना ही नहीं पंजाब में तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। राजपुरा, डेराबस्सी, फतेहपुर साहेब, मोहाली, बस्सी, पठाना, खन्ना, पायल, लुधियाना, पूर्व चमकौर, साहिब समराला, बलाचौर, रायकोट, नवा शहर, लुधियाना, पश्चिम में तेज हवा के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। असुरक्षित इमारत और जल स्रोत से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
मध्य और पूर्वी भारत में 5 दिनों तक मानसून की स्थिति सक्रिय
मध्य और पूर्वी भारत में 5 दिनों तक मानसून की स्थिति सक्रिय बरकरार रहने वाली है। पूर्वोत्तर भारत के राज्य में बारिश की गतिविधि में धीरे-धीरे कमी आएगी। वहीं पश्चिमी राज्य में बारिश की गतिविधि में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा हिमाचल उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 20 जुलाई तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं आंधी तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश की गतिविधि जारी
पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। हिमालय की पश्चिम बंगाल-सिक्किम में 18 जुलाई तक, उड़ीसा में 17 से 20 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया जबकि झारखंड में 20 जुलाई तक बारिश की गतिविधि देखने को मिलेगी। पश्चिम बंगाल में 17 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
मध्य भारत में भी कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
वहीं मध्य भारत में भी कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित पश्चिम भारत, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। गुजरात के कुछ इलाकों में तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं मध्य प्रदेश के सागर संभाग सहित दमोह जिले और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मानसून के सक्रिय होने के साथ ही 19 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर चंबल इलाके सहित नरसिंहपुर, आगर, शाजापुर, झाबुआ, हरिद्वार, रतलाम, देवास, दमोह, सिवनी, खंडवा, बुरहानपुर, रायसेन, विदिशा, बैतूल, छिंदवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पूर्वी भारत में भाई बारिश
मेघालय में 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जारी किया गया है। वहीं पूरे सप्ताह भारी बारिश की गतिविधि देखने को मिलेगी। बिजली गिरने के साथ ही गरज चमक की भी चेतावनी जारी की गई है। वही मणिपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है। भारी बारिश की संभावना से इनकार किया गया। भूस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मिजोरम में भारी बारिश सहित गरज चमक की चेतावनी जारी की गई है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की गतिविधि देखने को मिलेगी। अरुणाचल प्रदेश में 3 दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।