IMD Alert: फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में बढ़ी ठंड-बर्फबारी, जानें पूर्वानुमान

Pooja Khodani
Updated on -
IMD WEATHER

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देश के विभिन्न राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।एक तरफ दक्षिण के राज्यों में बारिश हो रही है तो वही दूसरी तरफ उत्तर भारत में मौसम शुष्क बना हुआ है। इधर, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। आज मंगलवार 1 नवंबर से जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात होने के आसार है। 3 नवंबर को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण 5 से 6 नवंबर तक कश्मीर से हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

IMD Weather Alert : पश्चिमी विक्षोभ का असर, राजस्थान-दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जम्मू-कश्मीर और इसके आस-पास के इलाकों में पश्चिम विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर है, जिसके कारण दक्षिण राज्यों में बारिश हो रही है। आज दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम तो लद्दाख और जम्मू कश्मीर में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है। 6-7 नवंबर से देश में दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से लेकर मध्य भारत तक ठंड का असर देखने को मिलेगा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Alert Today) के अनुसार, आज यानी 1 नवंबर 2022 को तमिलनाडु, केरल सहित 5 राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश को देखते हुए तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल कालेज बंद कर दिए गए है। राज्य में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी के बीच तिरुवरुर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और तंजावुर समेत कई जिलों में आज, 1 नवंबर को स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।

यह भी पढ़े…UP Weather: मौसम में फिर दिखेगा बदलाव, बढ़ेगी ठंड, छाएंगे बादल, बूंदाबांदी के भी आसार, पढ़े विभाग का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Alert Today) के अनुसार, नवंबर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। पश्चिम भारत में उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय रहेगा।8-9 नबंवर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News