प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में किया रोड शो, 600 ड्रोन से किया गया स्वागत

PM-Modi's-Dhar-visit-campaign-start-for-loksabha-election

गांधीनगर, डेस्क रिपोर्ट | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने सूरत में 2.7 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सूरत वासियों ने उनके स्वागत में चार चांद लगा दिए। बता दें कि आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने 600 ड्रोन कैमरे से उनका स्वागत किया। बता दें कि यह सभी स्वदेशी यानी अपने देश में निर्मित ड्रोन कैमरे थे। वहीं, अपने सूरत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 36 वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद वो अहमदाबाद, सूरत, भावनगर और अंबाजी में आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। केवल इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री भारत की तीसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और राजकोट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 334 करोड़ रुपए से बने 3 हजार 526 घरों का लोकार्पण भी करेंगे।

यह भी पढ़ें – रणवीर सिंह ने दीपिका संग अपने रिश्ते को लेकर दिया यह बयान, जानकर रह जाएंगे दंग


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।