सांसद धीरज साहू के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई, मिली 200 करोड़ रुपए की नकदी, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Shashank Baranwal
Published on -
Dhiraj Sahu

Jharkhand News: देश में आयकर विभाग की तरफ से लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आयकर विभाग द्वारा झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर बीते तीन दिनों से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें आयकर विभाग को 200 करोड़ रुपए के नोटों की बंडले मिली है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज

आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि “देशवासी इन नोटों के ढ़ेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें। जनता से जो लूटा है।  उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। यह मोदी की गारंटी है।”

बीते तीन दिनों से लगातार चल रही छापेमारी की कार्रवाई

गौरतलब है कि झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ओडिसा और झारखंड के कई ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा बीते तीन दिनों से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जहां बुधवार को आयकर विभाग को 50 करोड़ रुपए मिली है। वहीं गुरुवार को 150 करोड़ मिली है। जबकि शुक्रवार को 10 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 200 करोड़ रुपए की नकदी मिली है।

कांग्रेस से तीसरी बार है राज्यसभा सांसद

आपको बता दें धीरज साहू को कांग्रेस की तरफ से तीसरी बार राज्यसभा सांसद बनाया गया है। वे इसके पहले 2010 से 2016 तक राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। वहीं साल 2003 से 2005 तक धीरज साहू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं। इसके साथ ही वे एक बड़े उद्योगपति भी हैं। जो कि एक शराब कंपनी बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड चलाते हैं। बता दें यह शराब कंपनी पश्चिमी ओडिशा में सबसे बड़ी शराब कंपनियों में से एक मानी जाती है। अब इस मामले को लेकर अब बीजेपी के नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की मांग की है।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News