Jharkhand News: देश में आयकर विभाग की तरफ से लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आयकर विभाग द्वारा झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर बीते तीन दिनों से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें आयकर विभाग को 200 करोड़ रुपए के नोटों की बंडले मिली है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज
आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि “देशवासी इन नोटों के ढ़ेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें। जनता से जो लूटा है। उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। यह मोदी की गारंटी है।”
बीते तीन दिनों से लगातार चल रही छापेमारी की कार्रवाई
गौरतलब है कि झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ओडिसा और झारखंड के कई ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा बीते तीन दिनों से छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जहां बुधवार को आयकर विभाग को 50 करोड़ रुपए मिली है। वहीं गुरुवार को 150 करोड़ मिली है। जबकि शुक्रवार को 10 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 200 करोड़ रुपए की नकदी मिली है।
कांग्रेस से तीसरी बार है राज्यसभा सांसद
आपको बता दें धीरज साहू को कांग्रेस की तरफ से तीसरी बार राज्यसभा सांसद बनाया गया है। वे इसके पहले 2010 से 2016 तक राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। वहीं साल 2003 से 2005 तक धीरज साहू प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं। इसके साथ ही वे एक बड़े उद्योगपति भी हैं। जो कि एक शराब कंपनी बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड चलाते हैं। बता दें यह शराब कंपनी पश्चिमी ओडिशा में सबसे बड़ी शराब कंपनियों में से एक मानी जाती है। अब इस मामले को लेकर अब बीजेपी के नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की मांग की है।