पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार का बड़ा एक्शन, अब इसे किया बैन

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत सरकार (Indian government) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान सरकार के ट्विटर एकाउंट को बैन (pakistan government twitter account ban) कर दिया है यानि अब यदि भारत में कोई पाकिस्तान सरकार के ट्विटर एकाउंट को ओपन करना चाहेगा तो वो उसे दिखाई नहीं देगा , बल्कि वहां उसे एक नोटिस लिखा दिखाई देगा।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार का बड़ा एक्शन, अब इसे किया बैन

आपको बता दें कि भारत सरकार (Government of India) ने ऐसा दूसरी बार किया है इससे पहले जुलाई में सरकार ने पाकिस्तान के ट्विटर एकाउंट को भारत में बैन किया था, लेकिन कुछ समय बाद इसे बहाल कर दिया। लेकिन अब एक बार फिर इसे बैन किया गया है।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना सस्ता, चांदी भी सस्ती, नवरात्रि में खरीदने का सुनहरा मौका

हालाँकि पाकिस्तान के ट्विटर एकाउंट को बैन (action against pakistan) करने के पीछे अभी तक भारत सरकार का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि पिछले दिनों पाकिस्तान से सम्बन्ध रखने वाले कुछ आतंकी संगठनों पर बैन के बाद सरकार ने अब ये कदम उठाया है। क्योंकि ये आतंकी संगठन भारत में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

ये भी पढ़ें – Relationship tips : इन 7 बातों से जानिये, आप दोनों बने हैं एक दूजे के लिए

यहाँ बता दें कि अभी यदि कोई पाकिस्तान सरकार का ट्विटर एकाउंट ओपन करेगा तो उसे वहां Account Withheld हैडिंग के साथ @GovtofPakistans account hes been with held in India in responseto a legal demand लिखा दिखाई दे रहा है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News