नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत सरकार (Indian government) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान सरकार के ट्विटर एकाउंट को बैन (pakistan government twitter account ban) कर दिया है यानि अब यदि भारत में कोई पाकिस्तान सरकार के ट्विटर एकाउंट को ओपन करना चाहेगा तो वो उसे दिखाई नहीं देगा , बल्कि वहां उसे एक नोटिस लिखा दिखाई देगा।
आपको बता दें कि भारत सरकार (Government of India) ने ऐसा दूसरी बार किया है इससे पहले जुलाई में सरकार ने पाकिस्तान के ट्विटर एकाउंट को भारत में बैन किया था, लेकिन कुछ समय बाद इसे बहाल कर दिया। लेकिन अब एक बार फिर इसे बैन किया गया है।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना सस्ता, चांदी भी सस्ती, नवरात्रि में खरीदने का सुनहरा मौका
हालाँकि पाकिस्तान के ट्विटर एकाउंट को बैन (action against pakistan) करने के पीछे अभी तक भारत सरकार का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि पिछले दिनों पाकिस्तान से सम्बन्ध रखने वाले कुछ आतंकी संगठनों पर बैन के बाद सरकार ने अब ये कदम उठाया है। क्योंकि ये आतंकी संगठन भारत में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
ये भी पढ़ें – Relationship tips : इन 7 बातों से जानिये, आप दोनों बने हैं एक दूजे के लिए
यहाँ बता दें कि अभी यदि कोई पाकिस्तान सरकार का ट्विटर एकाउंट ओपन करेगा तो उसे वहां Account Withheld हैडिंग के साथ @GovtofPakistans account hes been with held in India in responseto a legal demand लिखा दिखाई दे रहा है।