यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आज से इन शहरों से होकर चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, 12 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन- निरस्त

आज 8 जून से वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मध्य प्रदेश के बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा समेत यूपी बिहार के स्टेशनों पर भी रुकेगी।

Pooja Khodani
Published on -
Indian railways

Indian Railway 2024 : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जून में रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो मध्य प्रदेश, दिल्ली, यूपी , बिहार से होकर जाएगी।एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द के साथ कईयों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

जून में MP UP दिल्ली-बिहार से होकर चलेगी ये स्पेशल

  • गाड़ी संख्या 04230 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.06.2024 को वाराणसी स्टेशन से 22.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 15.55 बजे बीना, 18.05 बजे भोपाल,19.40 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में जौनपुर,शाहगंज,अयोध्या,अयोध्या कैन्ट, लखनऊ,कानपुर, ओरई,विरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण और ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 04229 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.06.2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 13.00 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 02.40 बजे इटारसी,04.45 बजे भोपाल,07.50 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.45 बजे वाराणसी स्टेशन पहुँचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08639 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 8 जून 2024 शनिवार को एक ट्रिप के लिए रांची से पटना जाएगी. यह ट्रेन रांची से दोपहर 2:10 बजे प्रस्थान करेगी और पटना रात 11:00 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन बीच में मूरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा और गया स्टेशनों पर रुकेगी।इन स्पेशल ट्रेनों में विद्यार्थियों के आराम के लिए कुल 13 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 08640 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन 9 जून 2024, रविवार को पटना से रांची के लिए चलेगी। यह ट्रेन रात 9:00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 5:30 बजे रांची पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना से रांची के बीच गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो स्टील सिटी और मूरी स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें 01 एसएलआरडी कोच, 01 जनरेटर यान, 05 सामान्य श्रेणी के कोच, 04 द्वितीय श्रेणी स्लीपर के कोच, 01 वातानुकूलित 3-टियर कोच और 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह वातानुकूलित 2-टियर का संयुक्त कोच शामिल हैं
  •  गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल के बीच एक फेरा लगाएगी। अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल 9 जून 2024 रविवार को अहमदाबाद से 15.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 21.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, निशातपुरा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 09061 उधना-गुवाहाटी वन-वे स्‍पेशल ट्रेन रविवार, 09 जून, 2024 को उधना से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 19.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। यह ट्रेन चलथान, बारडोली, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, धूपगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बंगाईगांव, रंगिया और कामाख्या स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी नंबर 04006 बांद्रा टर्मिनस दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल 08, 10 और 12 जून, 2024 को सुबह 04.00 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 06.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।इस ट्रेन में 3 टियर कोच होंगे।
  • गाड़ी नंबर 04005 दिल्ली – बांद्रा, टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 04, 06, 08 और 10 जून, 2024 को 23.50 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी। और तीसरे दिन 01.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद, गांधीनगर कैपिटल, पालनपुर, आबू रोड,फालना, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवारी, गुडगांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग बदले

  • छपरा से 10 जून, 2024 को चलने वाली 05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • गोरखपुर से 13 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • यशवंतपुर से 12 जून, 2024 को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी।
  • गाड़ी संख्या 05044 ऐशबाग-रामनगर और गाड़ी संख्या 05043 रामनगर-ऐशबाग स्पेशल 14 जून को निरस्त रहेगी।
  • पाटलिपुत्र से 10, 11, 12 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
  • जयपुर से 09 एवं 11 जून, 2024 को चलने वाली 19715 जयपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस कानुपर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी और गोमतीनगर से 10 एवं 12 जून, 2024 को चलने वाली 19716 गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस कानुपर सेंट्रल स्टेशन से चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर रुकेगी और ऐशबाग से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन से चलाई जायेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12 जून, 2024 को चलने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जं. एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 240 मिनट और सीतापुर जं. से 13 जून, 2024 को चलने वाली 12108 सीतापुर जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सीतापुर जं. से 180 मिनट रि-शेड्यूल कर चलाई जायेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News