Indian Railways : त्यौहारों पर रेलवे का तोहफा, कई स्पेशल ट्रेनें शुरु, देखें लिस्ट और रूट

Pooja Khodani
Updated on -
mp train news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। त्यौहार के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways Train) ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने विशेष ट्रेनें (Special Train) शुरु करने का फैसला किया है। इसमें अधिकांश ट्रेनें बिहार के अलग-अलग शहरों के लिए चलेंगी जिससे दशहरा, दिवाली (Diwali Special Train 2021) व छठ पूजा (Chhat Puja Special Train 2021) में घर जाने वाले यात्रियों की परेशानी दूर होगी। इसके साथ ही नवरात्र में माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए कटड़ा के लिए भी विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

Bank Holidays: आज से लगातार एक हफ्ता बंद रहेंगे बैंक, काम हो सकते है प्रभावित

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट-

  • 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येेक सोमवार और बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 10.50 बजे चलेगी। वापसी दिशा में 18 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और बृहस्पतिवार को मुज़फ्फरपुर से रात्रि 11.45 बजे रवाना होगी। मार्ग में इसका ठहराव मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाज़ीपुर में होगा।
  • 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी दिशा में 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से शाम छह बजे चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी में होगा।
  • 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली‍ से शाम 07.25 बजे रवाना होगी। वापसी दिशा में 20 नवंबर तक प्रत्येरक बुधवार और शनिवार को बरौनी से शाम साढ़े सात बजे चलेगी। रास्ते में यह मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाज़ीपुर स्टेेशन पर ठहरेगी।
  • 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.10 बजे चलेगी। वापसी दिशा में 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान करेगी। मार्ग में इसका ठहराव हापुड, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाज़ीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीरपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया और एस. बख्तियारपुर स्टेशनों पर होगा।
  • 01638 नई दिल्‍ली-बरौनी द्वि-साप्‍ताहिक त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 12.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्‍ली से सांय 07.25 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।
  • वापसी दिशा में 01637 बरौनी-नई दिल्‍ली द्वि-साप्‍ताहिक त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 13.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार बरौनी से सांय 07.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.40 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी।मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाजीपुर स्‍टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  • 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येमक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 10.30 बजे रवाना होगी। वापसी दिशा में 20 नवंबर तक प्रत्येसक बुधवार और शनिवार को जयनगर से दोपहर 03.30 बजे चलेगी। मार्ग में इसका ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्यााय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीापुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर होगा।
  • 10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 22 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार, शनिवार और सोमवार को रात्रि 09.30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधंर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर ठहरेगी ।
  • 12 अक्टूबर से 21 नवंबर तक प्रत्येधक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को पुरानी दिल्ली से रात्रि 10.50 बजे प्रस्थापन करेगी। वापसी दिशा में 22 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को वाराणसी से शाम साढ़े छह बजे रवाना होगी। मार्ग में यह मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ तथा सुलतानपुर स्टेेशनों पर ठहरेगी।
  • 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येनक सोमवार और बृहस्पतिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11 बजे प्रस्थातन करके अगले दिन दोपहर डे़ढ बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 19 नवंबर तक प्रत्येदक मंगलवार और शुक्रवार को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से रात्रि 09.10 बजे रवाना होकर अगले दिन पूर्वाह् 10.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी तथा ग़ाजि़याबाद स्टेलशनों पर ठहरेगी।
  • 03757 सियालदह-हरिद्वार साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 09.10.2021 से 27.11.2021 तक प्रत्‍येक शनिवार को सियालदह से सांय 03.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 06.15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में 03758 हरिद्वार-सियालदह साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 10.10.2021 से 28.11.2021 तक प्रत्‍येक रविवार को हरिद्वार से रात्रि 08.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.55 बजे सियालदह पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेल गाड़ी वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल जं0, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और लक्‍सर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  • 08187 हटिया-गोरखपुर साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 08.10.2021 से 05.11.2021 तक प्रत्‍येक शुक्रवार को हटिया से रात्रि 11.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 08188 गोरखपुर-हटिया साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट स्‍पेशल दिनांक 09.10.2021 से 06.11.2021 तक प्रत्‍येक शनिवार को गोरखपुर से सांय 07.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे हटिया पहुंचेगी।मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी रांची, मूरी, बरकाकाना, डालटनगंज, गरबा रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जं, वाराणसी जं, मऊ जं, बेल्थरा रोड और देवरिया सदर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  • 01674 नंबर की ट्रेन दिनांक 12.10.2021 से 21.11.2021 तक प्रत्‍येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्‍ली जं से रात्रि 10.50 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी।वापसी दिशा में 01673 वाराणसी- दिल्‍ली जं सप्‍ताह में 3 दिन दिनांक 13.10.2021 से 22.11.2021 तक प्रत्‍येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को वाराणसी से सांय 06.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे दिल्‍ली जं पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी, मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ तथा सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News