रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जून से इन शहरों से होकर चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल,भारत गौरव ट्रेन पर अपडेट

रेवाड़ी-रींगस- रेवाड़ी समर स्पेशल एक से 30 जून तक 12 ट्रिप चलेगी।इस रेलसेवा में आठ द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी के कुल 10 डिब्बे होंगे।यह रेल सेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

Railway

Rail News : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने मई की तरह जून महीने में हरियाणा, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

जून में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • रेवाड़ी-रींगस- रेवाड़ी समर स्पेशल एक से 30 जून तक 12 ट्रिप चलेगी।गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस समर स्पेशल रेल सेवा 1, 2, 8, 9, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 29 और 30 जून जून को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी।इस रेलसेवा में आठ द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी के कुल 10 डिब्बे होंगे।
  • गाड़ी संख्या 09638 रींगस-रेवाड़ी समर स्पेशल रेल सेवा एक जून, दो जून, आठ जून, नौ जून, 15 जून, 16 जून, 17 जून, 18 जून, 22 जून, 23 जून, 29 जून, 30 जून को (12 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।यह रेल सेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  •  गाड़ी संख्‍या 09425 साबरमती -हरिद्वार स्‍पेशल ट्रेन साबरमति से शाम 6:45 बजे रवाना होगी,अगले दिन शाम सात बजे हरिद्वार पहुंचगी। इस ट्रेन का संचालन 31 मई 3,7,10 और 14 जून को प्रत्‍येक सोमवार और शुक्रवार को होगा। हरिद्वार से ट्रेन संख्‍या 09456 रात 9:45 बजे रवाना होकर अगले दिन रात साढे आठ बजे साबतरमती पहुंचेगी, इस ट्रेन का संचालन प्रत्‍येक शनिवार और मंगलवार को होगा।
  • गाड़ी संख्या 09715/09716, हिसार- तिरूपति- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन एक जून से होगा जो हिसार से तिरूपति के बीच 1 जून से 26 जून के दौरान 5 फेरे लगाएगी। वापसी में तिरूपति से हिसार के बीच 4 जून से 2 जुलाई तक 5 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन जयपुर, सवाई माधोपुर कोटा, उज्‍जैन, नागपुर, विजवाडा, होती हुई तिरूपति जाएगी।

इन ट्रेनों में कोच बढ़े

  • गाड़ी संख्या 12495-12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेल बीकानेर से 6 से 27 जून तक और कोलकाता से 7 जून से 28 जून तक। एक तृतीय एसी कोच बढ़ा।
  • गाड़ी संख्या 19666-19665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेल उदयपुर सिटी से एक जून से 30 जून तक और खजुराहो से 3 जून से 2 जुलाई तक ।एक अतिरिक्त साधारण श्रेणी कोच ।
  • गाड़ी संख्या 14854-14853 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेल सेवा जोधपुर से एक से 7 जून और 12 से 30 जून और वाराणसी सिटी से दो से 8 जून और 13 जून से एक जुलाई तक।एक अतिरिक्त थर्ड ऐसी कोच ।
  • गाड़ी संख्या 14864-14863 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेल सेवा जोधपुर से एक से 7 जून और 12 से 30 जून तक और वाराणसी सिटी से 2 से 8 जून और 13 जून से एक जुलाई ।एक थर्ड एसी कोच बढ़ा ।
  • गाड़ी संख्या 14866-14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से एक से 7 जून और 12 से 30 जून तक और वाराणसी सिटी से 2 से 8 जून और 13 जून से एक जुलाई तक ।एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच ।
  • गाड़ी संख्या 22987-22988 अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर रेल सेवा में एक से 30 जून तक ।एक एसी कोच की वृद्धि ।
  • गाड़ी संख्या 09651-09652 उदयपुर-पटना-उदयपुर स्पेशल रेल सेवा उदयपुर से 4 से 25 जून और पटना से 6 से 27 जून तक। एक अतिरिक्त एसी इकोनॉमी कोच ।

1 जून को जयपुर से चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन

  • भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) ने राजस्थान के श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए जून से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 1 जून को जयपुर से चलेगी।
  • इस पैकेज के तहत सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कराए जाएंगे।
  • यह पैकेज 10 रात और 11 दिनों का होगा। यात्री जयपुर रेलवे स्टेशन के अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर स्टेशनों से चढ़ सकेंगे।
  • पैकेज की शुरुआत 26,630 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। कंफर्ट क्लास में डबल/ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 26,630 रुपये है। स्टैंडर्ड क्लास में डबल/ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 31,500 रुपये है।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News