Rail News : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने मई महीने में मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का संचालन 20-21 मई से होगा। इसके अलावा 1 जून को जयपुर से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला किया गया है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।
20-21 मई को चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09168 भागलपुर-रतलाम स्पेशल सोमवार 20 मई, 2024 को भागलपुर से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे रतलाम पहुंचेगी। इसका संचालन प्रयागराज जंक्शन के रास्ते होगायह ट्रेन दोनों दिशाओं में बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, नागदा वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल मंगलवार 21 मई, 2024 को जयनगर से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।।
- गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार) 22 जून और 29 जून को (02 ट्रिप) तथा 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक रविवार) 23 जून तथा 30 जून को (02 ट्रिप) चलेंगी।
- गाड़ी संख्या 03185 कोलकाता-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शुक्रवार) 21 जून और 28 जून को (02 ट्रिप) तथा 03186 जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार) 22 जून एवं 29 जून को (02 ट्रिप) चलेंगी। पहले इन ट्रेनों को 15 जून, 16 जून और 14 जून,15 जून तक ही अधिसूचित किया गया था।
- गाड़ी संख्या 2877 रांची नई दिल्ली समर स्पेशल 24 मई को, 2878 रांची नई दिल्ली समर स्पेशल 25 मई को, 2877 रांची नई दिल्ली 31 मई को समर स्पेशल, 1 जून को ट्रेन नंबर 2878 रांची नई दिल्ली समर स्पेशल चलेगी।
- गाड़ी नंबर 8103 टाटानगर वाराणसी समर स्पेशल 23 मई को, 24 मई को 8104 टाटानगर वाराणसी समर स्पेशल, 30 मई को ट्रेन नंबर 8103 टाटानगर वाराणसी समर स्पेशल और 30 मई को ट्रेन नंबर 8104 टाटानगर वाराणसी समर स्पेशल 31 मई को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 06570 (गुवाहाटी – एसएमवीटी बेंगलुरु) स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 06:00 बजे गुवाहाटी से रवाना होकर शुक्रवार को एसएमवीटी बेंगलुरु 10:00 बजे पहुंचती है। इस ट्रेन की परिचालन अवधि को 29 मई से 12 जून तक बढ़ाया गया है।
- गाड़ी संख्या 06569 (एसएमवीटी बेंगलुरु – गुवाहाटी) स्पेशल एसएमवीटी बेंगलुरु से प्रत्येक रविवार को 00:30 बजे रवाना होकर मंगलवार को गुवाहाटी 5:30 बजे पहुंचती है। इस ट्रेन की परिचालन अवधि को 26 मई से 09 जून तक बढ़ाया गया है। गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु का किशनगंज स्टेशन पर भी ठहराव है।
1 जून को जयपुर से चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन
- भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) ने राजस्थान के श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए जून से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 1 जून को जयपुर से चलेगी।
- इस पैकेज के तहत सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कराए जाएंगे।यह पैकेज 10 रात और 11 दिनों का होगा। यात्री जयपुर रेलवे स्टेशन के अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर स्टेशनों से चढ़ सकेंगे।
- पैकेज की शुरुआत 26,630 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। कंफर्ट क्लास में डबल/ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 26,630 रुपये है। स्टैंडर्ड क्लास में डबल/ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 31,500 रुपये है।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।