रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, सोमवार-मंगलवार को इन शहरों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट-शेड्यूल, भारत गौरव दर्शन पर अपडेट

हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस और हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त एसी-3 कोच 4 जून तक उपलब्ध रहेंगे।

Pooja Khodani
Published on -
भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railway :यूपी बिहार और हरियाणा जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कई स्‍पेशल और सुपरफास्ट ट्रेन 3-4जून से चलने जा रही है। वही कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

  • गाड़ी नंबर 01919 आगरा छावनी से अहमदाबाद सुपरफास्ट और 01920 अहमदाबाद से आगरा छावनी समर स्‍पेशल ट्रेन में 1 जून से 29 जून तक 2 सामान्य कोच कम कर उसके स्थान पर 01 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित तथा 03 स्‍लीपर कोच अतिरिक्त लगाए गए हैं।
  • गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस और 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त एसी-3 कोच 4 जून तक उपलब्ध रहेंगे।
  • गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी में हावड़ा से तीन जून को और गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा में सीएसएमटी से दो और चार जून को उपलब्ध रहेगी।

जून में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी नंबर 06221 मैसूर- मुजफ्फरपुर समर स्पेशल अब 10 जून, 17जून एवं 24 जून (सोमवार) को मैसूर से 10.30 बजे चलकर बुधवार को 1.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06222 मुजफ्फरपुर-मैसूर समर स्पेशल अब 13 जून, 20 जून एवं 27 जून (गुरुवार) को मुजफ्फरपुर से 1.00 बजे खुलकर शनिवार को 4.40 बजे मैसूर पहुंचेगी।
  • हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल हुब्बल्लि से 4 और 11 जून को शाम 17.20 बजे खुलकर पुणे और पाटलिपुत्र रुकते हुए बृहस्पतिवार को 13.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 7 और 14 जून को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर पाटलिपुत्र और पुणे रुकते हुए रविवार को 7.00 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी।
  • यशवंतपुर-गया समर स्पेशल यशवंतपुर से 8 और 15 जून को सुबह 7.30 बजे खुलकर सोमवार को 7.30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन तीन, दस और 17 जून को गया से रात 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
  • मैसूर-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट समर स्पेशल 10, 17 और 24 जून को मैसूर से सुबह 10.30 बजे खुलकर बुधवार को 13.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 13, 20 और 27 जून को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर शनिवार को 16.40 बजे मैसूर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03244 मंगलुरू सेंट्रल-पटना स्पेशल मंगलुरु सेंट्रल से चार जून को 20.00 बजे खुलकर सात जून को 05.30 बजे मंगलुरू सेंट्रल पहुंचेगी।यह दोनों दिशाओं में हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते मुजफ्फरपुर और सिकंदराबाद के मध्य चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल अब दिनांक  04, 06 एवं 07 जून 2024 तक और चलती रहेगी।गाड़ी संख्या 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल अब दिनांक 05, 06, 08 एवं 09 जून 2024 तक और चलती रहेगी। (04-04 सेवाएं)

16 जून को भारत गौरव ट्रेन

  • ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। 16 जून को अमृतसर से आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन चलाने वाला है जो सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी ।
  • यात्री अमृतसर, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अजमेर स्टेशन से भी अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।
  • 13 दिन के टूर पैकेज में यात्री सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दिव्य दर्शन कर सकेंगे। यह 28 जून को श्रद्धालुओं के साथ वापस आएगी। इस टूर पैकेज में 3 एसी कम्फर्ट और स्टैंडर्ड क्लास शामिल हैं।
  • खान-पान के साथ ही सड़क परिवहन, आवास भी उपलब्ध होगा। ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, कोच सुरक्षा गार्ड और हाउसकीपिंग सुविधाएं होंगी।बुकिंग के लिए www.irctctourism.com पर लॉग ऑन करके जानकारी हासिल की सकती है। इनमें कम्फर्ट क्लास में 49, स्टैंडर्ड क्लास में 70 और इकोनॉमी क्लास की 648 सीटें हैं।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News