रेल यात्री कृपया ध्यान दें! जून में चलेगी ये स्पेशल, 18 ट्रेनें रद्द, 1 दर्जन से ज्यादा का रूट बदला, देखें शेड्यूल

 25 जून एवं 02 जुलाई  को बिलासपुर से चलने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली जं. एक्सप्रेस और 23 एवं 30 जून को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Pooja Khodani
Published on -
Railway

Indian Railway : छत्तीसगढ़ जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जं-बल्हारशाह सेक्शन के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य 17 जून से 06 जुलाई तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा, इसके चलते 18 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वही 10 ट्रेनों के रूट बदले गए है। वही यूपी बिहार वालों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसके अलावा झारखंड रुट की ट्रेनों में भी बदलाव किया गया है।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

यूपी बिहार वालों के लिए स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा समर स्पेशल आगामी 9 जून 2024 और 30 जून 2024 के बीच चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को हावड़ा से शाम 6:00 बजे रवाना होगी और 3 दिन की यात्रा कर 1:00 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को खातीपुरा से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी जो 3 दिन बाद 12:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03008 खातीपुरा-हावड़ा समर स्पेशल बनकर 11 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 के बीच चलेगी।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविंदपुरी, टूंडला, आगरा फोर्ट, बांदीकुई और दौसा स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य, द्वितीय श्रेणी स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कक्ष उपलब्ध होंगे।

इन ट्रेनों का रूट बदला

  • 22 जून एवं 05 जुलाई, 2024 को 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
  • 22 जून एवं 05 जुलाई 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाडा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
  • 27 जून एवं 04 जुलाई 20803 विशाखापटनम- गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
  • 23 एवं 30 जून, 2024 को 20804 गांधीधाम- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
  • दिनांक 23 एवं 30 जून, 2024 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
  • 26 जून एवं 03 जुलाई 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर- नागपुर होकर रवाना होगी।
  • 24, 28 जून एवं 01, 05 जुलाई 12803 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा- रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर रवाना होगी।
  • 23, 26, 30 जून एवं 03 जुलाई, 12804 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
  • 5 जून 2024 को गाड़ी संख्या 18311 संबलपुर – बनारस द्वी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 05.06.2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय पर संबलपुर से ,गाड़ी संख्या 06066 धनबाद – ताम्बरम स्पेशल धनबाद से, गाड़ी संख्या 06092 बरौनी – कोच्चुवेली स्पेशल बरौनी से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 18451 हटिया – पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस हटिया से पुरी और गाड़ी संख्या 15027 संबलपुर – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस संबलपुर से गोरखपुर तक सामान्य परिचालन होगा।
  • गाड़ी नंबर 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस का आठ जून को मार्ग परिवर्तन । यह वीरांगना लक्ष्मीबाई-ललितपुर, खजुराहो होकर संचालित की जाएगी।गाड़ी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस का नौ जून को मार्ग परिवर्तन। यह खजुराहो-ललितपुर होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर चलेगी। डूमरा, महोबा, कुलपहाड, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाडी में ठहराव नहीं लेगी।

ये स्पेशल ट्रेनें रद्द

  •  25 जून एवं 02 जुलाई  को बिलासपुर से चलने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली जं. एक्सप्रेस रद्द ।23 एवं 30 जून को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द ।
  • 24 जून एवं 01 जुलाईको बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम जंएक्सप्रेस रद्द ।24 जून एवं 01 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस रद्द ।26 जून एवं 03 जुलाई को एर्णाकुलम से चलने वाली 22816 एर्णाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द ।
  • 26, 29 जून एवं 03, 06 जुलाई को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द ।24, 27 जून एवं 01 एवं 04 जुलाई, 2024 को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि- कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 जून को सिकंदराबाद से चलने वाली 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द ।27 जून को रक्सौल से चलने वाली 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द ।
  • 26 जून को सिकंदराबाद से चलने वाली 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द और 28 जून को रक्सौल से चलने वाली 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द ।
  • 22 एवं 29 जून को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द , 25 जून एवं 02 जुलाई को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द ।
  • 24, 26 जून एवं 01, 03 जुलाई को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द ।26 जून एवं 03 जुलाई को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन रद्द ।
  • 05 जून 2024 को 18109/18110 टाटानगर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द और 05 जून 2024 को 18113/18114 टाटानगर- बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • झांसी-बांदा मेमू गाड़ी नंबर 01809 व 01810 और महोबा-खजुराहो ट्रेन नंबर 01821 व 01822 सात जून से 9 जून तक के लिए स्थगित ।
  • गाड़ी नंबर 11801 झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 01915 झांसी-मानिकपुर मेमू 9 जून स्थगित।गाड़ी नंबर 01816 मानिकपुर-झांसी मेमू 10 जून को स्थगित ।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News