देश के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, इन राज्यों में स्थिति गंभीर, पीएम मोदी ने दिए कड़े निर्देश

पीएम मोदी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना (India Corona Update) का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 34,973 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हो गई।इसमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, मिजोरम और आंध्रप्रदेश राज्य के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहे है, जो सरकार के लिए चिंता का विषय बन गए है, ऐसे में तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार देर शाम एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और राज्यों को कड़े निर्देश दिए।

MP Weather : मप्र के 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने के भी आसार

बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों को हर जिले में दवाओं का बफर स्टॉक रखने को कहा और कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए देशभर में ऑक्सीजन की सप्लाई को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। पीएम मोदी ने अगले कुछ महीनों के लिए वैक्सीन के उत्पादन, आपूर्ति और दवाओं को लेकर समीक्षा की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कोरोना म्यूटेंट के निगरानी के लिए निरंतर जीनोम अनुक्रमण की आवश्यकता के बारे में बात की है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)