Kedarnath Dham : केदारनाथ धाम भारत के उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हिन्दुओं का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। उत्तराखण्ड में हिमालय पर्वत की गोद में बसा केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। हर साल यहां हजारों भक्त बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। खास बात ये है कि केदारनाथ धाम को पर्यटन के लिहाजे से देखते हुए और ज्यादा खूबसूरत बनाया जा रहा है।
हाल ही में केदारनाथ धाम में भोलेनाथ के अतिप्रिय ओम् चिन्ह को भव्यता के साथ स्थापित किया गया है। ये चिन्ह करीब 60 क्विंटल वजनी है। इसे पीतल और तांबे के इस्तेमाल से बनाया गया है। ये धातु विदेश से बुलाया गया है। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। केदारनाथ धाम का सुन्दरीकरण किया जा रहा है। इसी के तहत अभी ओम् चिन्ह की स्थापना की गई है। अब भक्त भव्य ओम् चिन्ह का दर्शन कर सकेगा। साथ ही इसकी पूजा भी कर सकेंगे।
ओम् के बारे में पूरी जानकारियां
केदारनाथ धाम में मंदिर से करीब 200 मीटर दूर एक गोल प्लाजा पर ओम् चिन्ह की स्थापना की गई है। ये 60 क्विंटल वजनी है। ओम् आकृति 4 मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ा है। तांबा, जस्ता, एल्यूमिनियम धातु से मिला कर इसे बनाया गया है। इन धातुओं को जर्मनी से मंगवाया गया है। इसका निर्माण गुजरात के कारिगरों द्वारा किया गया है। ओम् के आकर को ट्रैक्टरों पर लादकर केदारनाथ धाम पहुंचाया गया था। उसके बाद यहां ओम् को बना कर तैयार किया गया। ओम् प्रतिमा के अंदर छोटी-छोटी लाईट्स लगाई गई है।