IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज, मात्र इतने रूपए में मिलेगा अंडमान की सेर का मौका

क्या आप भी साल के अंतिम महीनों में खूबसूरत जगह घूमने की योजना बना रहे हैं? या आप हनीमून के लिए एक बेस्ट जगह की तलाश में हैं? यदि ऐसा है तो आपके लिए IRCTC का यह टूर पैकेज एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। जानिए इस शानदार टूर पैकेज में आपको कहां घूमने को मिलने वाला है।

Rishabh Namdev
Published on -
IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज, मात्र इतने रूपए में मिलेगा अंडमान की सेर का मौका

क्या आप अपने परिवार साथ यह अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं? यदि ऐसा है तो आपके किए यह खबर बेहद शानदार साबित हो सकती है। दरअसल IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इसकी मदद से आप अपने परिवार के साथ और अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर सकते हैं। बता दें कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको अंडमान को घूमने का मौका दिया जा रहा है।

वहीं ऐसे में यदि आप अंडमान के शानदार नजारों का आनंद उठाना चाहते हैं तो, आप इस टूर पैकेज का चयन कर सकते हैं। IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको अंडमान के साथ साथ और भी की शानदार जगह घूमने को मिलने वाली है।

जानिए कब शुरू होगा यह टूर और कहां कहां घूमने को मिलेगा?

दरअसल IRCTC के इस टूर पैकेज की बात की जाए तो इसका नाम ‘AMAZING ANDAMAN’ है। वहीं यह शानदार टूर पैकेज 22 नवंबर से शुरू होगा यानी इसके लिए 22 नवंबर को आपको प्रस्थान करना होगा। जबकि यह टूर पैकेज 9 दिसंबर, 2024 तक रहेगा। यानी यह शानदार टूर पैकेज काफी लंबा होने वाला है। वहीं ऐसे में यदि आप इस टूर पैकेज को बुक करना चाहते हैं तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com/pacakage पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। बता दें की इस टूर पैकेज में आपको पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, नील आईलैंड, कोव बीच, रॉस आइलैंड जैसी कई खूबसूरत जगहों को घूमने का मौका दिया जाएगा।

जानिए इस टूर पैकेज की कीमत

वहीं अगर हम इसके कीमत की बात करें तो यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट के जरिए सफर करने को मिलने वाला है। यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच, फ्लाइट के सफर के साथ- साथ थ्री स्टार होटल में रहने की सुविधा भी मिलने वाली है। वहीं कीमत पर नजर डालें तो कंफर्ट क्लास में सबसे कम कीमत 44,100 रुपए वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी में 87,600 रुपए जबकि डबल ऑक्यूपेंसी में 69,400 रुपए और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 67,600 रुपए रहने वाला है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News