IRCTC : भारतीय रेलवे ने 220 ट्रेन रद्द की, आप भी चैक कर लें अपना टिकट

mp rail news today

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोयले की कमी को बहाल करने के भारतीय रेलवे (IRCTC) लगातार प्रयास कर रही है इसके लिए वो यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर माल गाड़ियों के लिए रास्ता दे रहा है जिससे कोयले की कमी वाले क्षेत्रों में कोयला पहुँचाया जा सके। इसी को देखते हुए रेलवे (Indian Railway) ने आज सोमवार को 220 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है , साथ ही 18 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन बदलने और 18 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि इससे पहले, रेल मंत्रालय ने 20 दिनों के लिए 1,100 यात्री ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की थी, ताकि उन क्षेत्रों में कोयले की ढुलाई करने वाली माल गाड़ियों के लिए रास्ता बनाया जा सके जहां बिजली की कमी है।रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी और आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की सूची अपनी वेबसाइट पर डाल दी है। इसलिए आप अपनी यात्रा करने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट  https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाकर ट्रेन की डिटेल चैक कर लें।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....