विधायक और पूर्व मंत्री का कोरोना से निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Pooja Khodani
Published on -
mp corona today case

पटना, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ देश में 24 घंटों में रिकॉर्ड 2,73,810 नए केस सामने आए है और 1619 की मौत हो गई वही दूसरी तरफ बिहार (Bihar) के पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी ( Mewalal Chaudhary ) का कोरोना (Coronavirus) से निधन हो गया है। आज सुबह पटना (Patna) के एक हॉस्पिटल में विधायक ने अंतिम सांस ली।उनके निधन की खबर मिलते ही सुबह-सुबह पटना के सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई।

JNVST 2021: 16 मई को होने वाली नवोदय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा स्थगित, जाने क्या है नई डेट

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 5 दिनों से जेडीयू विधायक (JDU MLA) मेवालाल चौधरी की तबीयत खराब थी, उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। शनिवार को उनकी एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन RTPCR जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया।देर रात हालात बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें रविवार वेंटिलेटर पर रखा, लेकिन संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते सोमवार सुबह बजे उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मेवालाल चौधरी तारापुर विधान सभा सीट से 2015 और 2020 में जेडीयू के दो बार विधायक चुने गए थे।बीते साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेउन्हें कैबिनेट में शिक्षा मंत्री बनाया था, लेकिन विपक्ष द्वारा दागी नेता को शिक्षा मंत्री बनाए जाने के मुद्दा के बाद उन्हें चंद घंटों के बाद इस्तीफा देना पड़ा था।उन्हें सीएम नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता था।चौधरी सबौर (भागलपुर) स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (Bihar Agricultural University) में वाइस चांसलर रहे। 2010-2015 तक यहां इन्होंने बतौर कुलपति अपनी सेवा दी थी।

VIDEO VIRAL: साहब…मौत को तो इवेंट मत बनाइए

विधायक चौधरी के निधन पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रख्यात शिक्षाविद और कुशल राजनीतिज्ञ  मेवालाल चौधरी के निधन से हुई अपूरणीय क्षति हुई है, उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से होगा।वह एक कुशल राजनेता, प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रख्यात समाजसेवी थे। वह मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, उनके निधन से में व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं।सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

जेडीयू विधायक


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News