जोधपुर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- मध्यप्रदेश की 25 कृषि उपज मंडियों में खुलेंगे पेट्रोल पंप

भोपाल/जोधपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minsiter Of Madhya Pradesh Kamal Patel) का आज राजस्थान प्रवास (Rajasthan visit) के दौरान जोधपुर (jodhpur) में गर्मजोशी और आत्मीयता के साथ स्वागत (welcome) किया गया। कमल पटेल (Kamal Patel) ने दिल्ली से जोधपुर (jodhpur) निकलने से पहले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धरमेंद्र प्रधान (central petroleum minister dharmendra pradhan) से मुलाकात की, जहां उन्होंने मध्यप्रदेश की 25 कृषि उपज मंडियों (25 agricultural produce mandis)  में पेट्रोल पंप खोलने को लेकर चर्चा की।

जोधपुर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- मध्यप्रदेश की 25 कृषि उपज मंडियों में खुलेंगे पेट्रोल पंप


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।