Sun, Dec 28, 2025

महिला को बाल पकड़कर लात मारने वाले एएसआई का वीडियो वायरल

Published:
महिला को बाल पकड़कर लात मारने वाले एएसआई का वीडियो वायरल

नई दिल्ली डेस्क रिपोर्ट। कर्नाटक के एक ट्रैफिक पुलिस एएसआई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिला को बुरी तरह से लात से पीट रहा है। महिला शारीरिक रूप से असक्षम है और ट्राफिक पुलिस ए एस आई उसे बड़ी बेदर्दी से लात मार रहा है। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है और लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।

यहां भी देखें-  GwaliorNews : पुतला दहन के दौरान हादसा, SI झुलसे, अस्पताल में भर्ती

महिला को पीटने का कारण बताया जा रहा है कि महिला नो ट्रैफिक जॉन से गाड़ी टो कर खींच ले जाने के विरोध में टोईगं वें पर पत्थर मार रही थी जो सीधे जाकर एएसआई को लगा। फिर क्या था। गुस्से में लाल पीला होते हुए ट्रैफिक पुलिस के एएसआई ने महिला को बुरी तरह बाल से पकड़ कर लात मारी और पीटा।

यहां भी देखें-  MPNews: भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 7 फरवरी तक रद्द, ये ट्रेनें भी कैंसिल, देखें शेड्यूल-रूट

प्रारंभिक एक्शन के तौर पर पार्किंग लॉज में काम कर रही महिला को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है, वहीं एएसआई को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

यहां भी देखें- MP News: भ्रष्टाचार अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई, सरकारी योजना में रिश्वत लेने पर सुनाई गई जेल की सजा

मामले की जांच करने पहुंचे कर्नाटक पुलिस के अनुसार ट्रैफिक पुलिस एएसआई अपने अमले के साथ शहर में ट्राफिक का निरीक्षण करने निकले थे, जब उन्होंने एक जगह पर गाड़ियों को नो पार्किंग जोन में पाया तो वे उन्हें को कर ले जाने लगे। तभी महिला ने पथराव शुरू कर दिया और एक पत्थर एएसआई के सिर पर लगा, जिससे गुस्से में आकर उन्होंने अपना आपा खो दिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।