जानिए कब शुरू होगा देश का पहला अर्बन एक्सप्रेस-वे, क्या है इसकी खासियत

Sanjucta Pandit
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क परियोजनाओं (अर्बन एक्सप्रेस-वे) को मजबूत बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। बता दें कि भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली-NCR को जोड़ने वाली अर्बन एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। जिसे करीब 9 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली और हरियाणा के लोगों को बहुत ही फायदा होगा क्योंकि यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली को हरियाणा से जोड़ेगी। बता दें कि इसकी लंबाई 29 किलोमीटर है। जिसके लिए कार्य तेजी से चल रहा है। इस परियोजना की खास बात यह है कि ये भारत का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस-वे होगा। जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। तो चलिए इस अर्बन एक्सप्रेस-वे की खासियत आपको बताते हैं…

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश : यह क्या बोल गए मंत्रीजी, कांग्रेस का तंज “कैसे-कैसे नगीने है मंत्रिमंडल में “

दरअसल, इस प्रोजेक्ट के माध्यम से दो राज्यों की कनेक्टिविटी अच्छी होगी। इसमें देश की पहली अर्बन टनल का निमार्ण किया जा रहा है। इसके अलावा यह परियोजना के माध्यम से सोहना रोड़, गोल्फ कोर्स रोड़ और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ की व्यव्सथाएं अच्छी होगी। जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगा। बता दें कि इसका निमार्ण कार्य चार चरणों में किया जा रहा है। जो कि दिल्ली में द्वारा होते हुए गुड़गांव के सेक्टर 88, 84, 83, 99 और 103 से होकर गुजरेगा। साथ ही इस एक्सप्रेस-वे को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है। जिसे लेकर सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया है।

वहीं, इस एक्सप्रेस-वे की एक खासियत ये है कि यह 16 लेन है। इसमें द्वारका के सेक्टर-25 में आने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) तक सीधी पहुंच होगी. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण ने वातावरण को ध्यान में रखते हुए किनारे 12 हजार पौधे लगाए जाने का फैसला किया है. बता दें कि इस परियोजना को पूरा करने के लिए 2 लाख मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – MP: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, शिक्षक-पटवारी समेत 56 सस्पेंड, 3 के लाइसेंस निलंबित

बता दें कि इस साल के आखिरी तक इसका निर्माणकार्य पूरी होने की संभावना है। जिसका 18.9 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में जबकि 10.1 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में आएगा जो कि अत्याधुनिक इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम से लैस होगा। इतना ही नहीं इसमें फुल ऑटोमैटिक टोल सिस्टम भी लगाए जाने पर सहमति बन चुकी है। जो दिल्ली और हरियाणा के लिए बड़ी सौगात है।

यह भी पढ़ें – कर्मचारी संघ 80 शिक्षकों के निलंबन के मामलें में उतरा विरोध पर, कहा- आदेश तत्काल वापस ले सरकार


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News