लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू होंगे भारतीय सेना के नए वाइस चीफ ऑफ आर्मी, एक मई को संभालेंगे पद

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। इंडियन आर्मी के नए वाइस चीफ ऑफ आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू (lieutenant general bs raju) को नियुक्त किया गया है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को नए वाइस चीफ ऑफ आर्मी के रूप में नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू 1 मई 2022 को पद ग्रहण करेंगे।

यह भी पढ़े…जब महिला IPS अधिकारी ने ही उठाए सवाल- कहा पुलिस सिस्टम में होता है शोषण

आपको बता दें कि ले.जनरल राजू वर्तमान में डीजी मिलिटरी ऑपरेशंस की कमान संभाल रहे हैं। ले. जनरल राजू सेना कमांडर नहीं होने के बावजूद वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने श्रीनगर स्थित 15 कोर का नेतृत्व किया था।

यह भी पढ़े…नए कोच और पैंट्री कार के साथ चलेगी एलटीटी हरिद्वार एक्सप्रेस

15 दिसंबर 1984 को ले. जनरल बीएस राजू को जाट रेजिमेंट में कमीशन किया गया था। उनका करियर 38 साल का रहा है, जहां वह सेना मुख्यालय में कई महत्वपूर्ण रेजिमेंट, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों का हिस्सा रहे। सेना उप प्रमुख नियुक्त किए जाने से पहले वह डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस का पद संभाल रहे थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News