नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में 44 दिन बाद आज कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1,86,364 नए मामले दर्ज हुए हैं वहीं 3,660 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले 14 अप्रैल को 1,84372 मामले दर्ज हुए थे।
MP Board : ऑफलाइन होगी 12वीं की परीक्षा, ऐसे होंगे नियम और पैटर्न
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,75,55,457 पर पहुंच गई है जिनमें से एक्टिव केस 23,43,152 है। राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 2,59,459 लोग रिकवर हुए हैं। पिछले 15 दिन में रोज आने वाले संक्रमित मरीजों की तुलना में रोज होने वाली रिकवरी रेट अधिक है। वहीं पिछले 24 घंटोों में 20,70,508 लोगों के टेस्ट किए गए और 29,19,699 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।
केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी पड़ रही है। देश में कोरोना से रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक है वहीं मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है। डेली पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी है। एक्टिव केस के मामले में दुनिया में भारत दूसरे स्थान पर है। अब तक देश में 20.57 करोड़ टीके लग चुके हैं।