जम्मू-कश्मीर की मुठभेड़ में शहीद के परिजनों को मिला मां भारती सपूत पुरस्कार, रक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

Sanjucta Pandit
Published on -
Home-minister-Rajnath-singh-declared-gopal-bhargava-name-for-LOP-post

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट | राजधानी दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सशस्त्र बल युद्ध हताहत कल्याण कोष के लिए मां भारती के सपूत (MBKS) वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद लाल निशांत मलिक के परिजनों को सम्मानित किया। बता दें कि रक्षा मंत्री ने शहीद की मां राजबाला को मां भारती के सपूत पुरस्कार और 8 लाख रुपए का चेक देकर उन्हें सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें – शाह का ग्वालियर दौरा, जिले को एक-एक कर मिल रही अनेकों सौगात

इस कार्यक्रम के दौरान चीफ आफ डिफेंस, तीनों सेना प्रमुख, परमवीर चक्र (पीवीसी) पुरस्कार विजेता और रक्षा मंत्रालय के अन्य प्रमुख अधिकारी और कई अन्य मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। वहीं, इस सम्मान समारोह में अनेक युद्धों में अपना योगदान देने वाले सैनिकों के माता-पिता और रिश्तेदारों को भी आमंत्रित किया गया था। इस समारोह के दौरान ही  वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया है जो कि त्रि-सेवा कोष है, जिसका उपयोग युद्ध के हताहतों के परिजनों एवं आश्रितों को अनुग्रह राशि की तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें – IMD Alert : 24 अक्टूबर तक 7 राज्यों में बारिश की चेतावनी, मानसून की विदाई, पर्वतों पर बर्फबारी, 26 अक्टूबर से ठंड की दस्तक, जानें पूर्वानुमान

दरअसल, 15 अगस्त से कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हुआ था। जो कि अपने आप में बड़ा मामला था क्योंकि राजौरी में सेना की वर्दी पहनकर घुसे दो आतंकिवादियों ने 11 राजपूताना राइफल्स के कैंप में ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध फायरिंग कर घुसपैठ करने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घुसपैठ को नाकाम कर दिया था। जिसके बाद दोनों ओर से करीब साढ़े 4 घंटे तक मुठभेड़ चली जिसमें भातीय सेना ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। जिसमें 1 अधिकारी समेत 4 जवानों ने अपने प्राणों की आहुती दे दी और दो घायल भी हो गए थे। वहीं, चार शहीदों में हरियाणा के हांसी का निशांत मलिक भी शामिल था. निशांत तीन बहनों का इकलौता भाई और परिवार में सबसे छोटा था। जैसे ही निशांत मलिक के शहीद होने की सूचना परिजनों को मिली तो घर में हाहाकार मच गया था। बड़ी मुश्किलों के बाद उन्हें संभाला जा सका था।

यह भी पढ़ें – भैंस ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, सुनने वाला हर कोई हैरान 


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News