शाह का ग्वालियर दौरा, जिले को एक-एक कर मिल रही अनेकों सौगात

gwalior

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। आज अमित शाह (Amit Shah) का ग्वालियर (Gwalior) दौरा है। ऐसे में आज उन्होंने सबसे पहले ग्वालियर के एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का शिलान्यास किया है। आपको बता दें, अमित शाह आज ग्वालियर कई सौगातें देने के लिए आए हैं। लगातार ग्वालियर को एक एक कर के अनेकों सौगात मिल रही है। सबसे पहले उन्होंने एयरपोर्ट के नए एयर टर्मिनल की नींव रखी। उसके बाद मेला मैदान में सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। यहां उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई प्रदेश सरकार के मंत्री और नेता मौजूद रहे।

बता दें मंच पर पहुंचने के बाद सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सरस्वती पूजन किया। उसके बाद सभा में बैठे सभी लोगों से अभिवादन किया। इतना ही नहीं उन्होंने एयरपोर्ट के होलोग्राफी डिजाइन का अवलोकन भी किया। इस दौरान लोगों ने अमित शाह जिंदाबाद के नारे भी लगाए। तब अमित शाह ने कहा कि यह आवाज नरेंद्र मोदी तक पहुंचने चाहिए। दरअसल, एयर टर्मिनल की नींव रखने के बाद गृह मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज, केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य संध्या सभी लोग मेला मैदान में सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान महाराजा पूरा से लेकर गोला मंदिर और मेला मैदान के रूप को बंद कर दिया गया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....