केंद्र की एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद महाराष्ट्र सरकार ने किया पेट्रोल डीजल पर वैट कम, आमजन को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। केंद्र की मोदी सरकार की ओर से पेट्रोल डीज़ल (petrol diesel) पर एक्साइज़ ड्यूटी घटाने के एलान के एक दिन बाद अब महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने भी राज्य की जनता राहत दे दी है। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये 8 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 44 पैसे प्रति लीटर की कटौती करने का एलान किया है। राज्य के इस फैसले के बाद अब आम जनता को बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़े…New Business : माथे की शोभा बढ़ाने वाली बिंदी का बिजनेस आपको लखपति बना देगा, जाने कैसे करें शुरुआत


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”