MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

बड़ा हादसा : लद्दाख में सेना का ट्रक जा गिरा नदी में, 7 जवान शहीद

Written by:Amit Sengar
Published:
बड़ा हादसा : लद्दाख में सेना का ट्रक जा गिरा नदी में, 7 जवान शहीद

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। लद्दाख में अभी बड़ा हादसा होने की खबर मिल रही है जानकारी मिल रही है कि लद्दाख के तुर्तक सेक्टर में भारतीय सेना (indian army) का ट्रक श्योक नदी में गिर गया है। और इस हादसे में 7 जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल हैं। घायलों को सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़े…Mika Singh Swayamvar: राखी सावंत के बाद अब मीका सिंह भी रचाने जा रहे अपना स्वयंवर

इंडियन आर्मी के बयान के मुताबिक, 26 सैनिकों की टुकड़ी परतापुर से हनीफ सब सेक्टर के फॉरवर्ड पोस्ट पर सुबह करीब 9 बजे जा रही थी। उस समय सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर श्योक नदी में जा गिरा। जिसमें सात भारतीय सैनिकों की जान चली गई है। और घायल 26 सैनिकों को वहां से निकालकर आर्मी फील्ड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां गंभीर चोटों की वजह से 7 सैनिकों की मौत हो गई। लेह से परतापुर के लिए सेना की सर्जिकल टीमें रवाना कर दी गई है। गंभीर घायलों को वायु सेना की मदद से वेस्टर्न कमान के अस्पताल भेजा जा रहा है।