Sat, Dec 27, 2025

मदुरै मंदिर में भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
मदुरै मंदिर में भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। तमिलनाडु के मदुरै में बुधवार को एक उत्सव के दौरान मंदिर आग लग गई। यह आग भक्तों को आश्रय देने के लिए बनाए गए एक अस्थायी शेड में लगी। अच्छी खबर यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन आग ने शेड सहित दुकानों और आसपास खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अधिकारियों के मुताबिक पटाखों की वजह से इस आग के लगने की संभावना है क्योंकि समारोह के दौरान पटाखे भी फोड़े गए।

ये भी पढ़े … कांग्रेस ने मेयर पद के लिए 8 नामों की घोषणा की, ग्वालियर सीट पर छिड़ा विवाद

बता दे वार्षिक संध्या मरियम्मन मंदिर उत्सव एक सप्ताह तक चलता है, जिसमें भाग लेने के लिए पड़ोसी गांवों के लोग आते है और भव्य तरीके से इसका आयोजन करते है। इसी वजह से त्योहार में शामिल होने वाले हजारों भक्तों के लिए आश्रय प्रदान करने के लिए मंदिर के चारों ओर अस्थायी शेड बनाए गए थे।