शिमला, डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। जल्द महंगाई भत्ते और संशोधित वेतनमान के एरियर का लाभ मिल सकता है। इस संबंध में 13 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बड़ी कैबिनेट बैठक बुलाई गई है।संभावना है कि इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री 15 अगस्त को वेतन आयोग एरियर और 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान सकते है।
कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, आगामी आदेश तक छुट्टी पर रोक, निर्देश जारी
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन 13 अगस्त शनिवार कोमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। इसमें राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने और संशोधित वेतनमान के एरियर देने का फैसला हो सकता है। बैठक में 15 अगस्त के अवसर पर मुख्यमंत्री की ओर से की जाने वाली घोषणाओं को मंजूरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15 अगस्त को सिरमौर जिला के सराहां में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस में कर्मचारियों को वेतन आयोग का एरियर और बकाया महंगाई भत्ता देने का ऐलान कर सकते है।
बता दे कि बीते दिनों हुई कैबिनेट बैठक में वित्त विभाग से एरियर और महंगाई भत्ते को लेकर रिपोर्ट देने को कहा गया था। वित्त विभाग को यह निर्देश भी दिए थे कि एरियर देने की तैयारी करें और इसके लिए उचित फार्मूला भी निकाला जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य सरकार ने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ से भी इस बारे में फीडबैक लिया है। सहमति यह बन रही है कि जिन कर्मचारियों का एरियर कम है, उन्हें एकमुश्त भुगतान किया जाए। इसके लिए 50000 रुपए से शुरुआत हो सकती है।
इधर, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की ओर से यह मांग की गई है कि राज्य सरकार एरियर का भुगतान किस्तों में करें, लेकिन ये किस्तें चार से ज्यादा न हों और शेड्यूल एक साथ एक ही नोटिफिकेशन में जारी कर दिया जाए यानि 50000 रुपए तक एरियर वालों को एकमुश्त भुगतान हो जाएगा। कर्मचारियों -पेंशनर्स को एरियर का भुगतान करने के लिए 5-6 हजार करोड़ की जरुरत होगी। संभावना है कि सरकार इसे 4 किस्तों में दे सकती है, एरियर की पहली किस्त 25 फीसदी तक भी दी जा सकती है।हालांकि अभी तक अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, वर्तमान में राज्य में 1.90 लाख कर्मचारी और 1.70 लाख पेंशनर्स है, जिन्हें 1 जनवरी 2016 से नया वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है, इसका का लाभ देने की अधिसूचना 3 जनवरी 2022 को जारी की गई थी, लेकिन अबतक इसके एरियर का भुगतान नहीं किया गया है, जिसकी मांग लंबे समय से कर्मचारी कर रहे है।इस पर कुल करीब 12,000 करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ पड़ने की संभावना है।
बढ़ सकता है 3% महंगाई भत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एरियर के साथ 15 अगस्त को सीएम जयराम ठाकुर द्वारा महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में भी 3% की वृद्धि की जा सकती है। वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 31% डीए मिल रहा है और अगर यह 3% और बढता है तो 34% हो जाएगा।प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनर्स को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता के तहत वार्षिक 250 करोड़ से 300 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।