नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट| देश भर में कोरोना (Corona) का कहर जारी है| आम जनता के साथ ही अब तक कई बड़ी हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं| अब समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं| कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Positive) आने के बाद डॉक्टर उनका देखभाल कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwad Party) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार की देर शाम इस बात की जानकारी दी गई।
बताया जा रहा है कि मुलायाम सिंह को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई| वहीं उनकी पत्नी साधना गुप्ता की भी कोरोना से संक्रमित पाई गईं| उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
मुलायम सिंह यादव के बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि नेताजी की स्थिति ठीक है| उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉज़िटिव होने पर गुड़गाँव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था. हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे.”
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज जारी है. फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं|
समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है।
फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 14, 2020
माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉज़िटिव होने पर गुड़गाँव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था.
हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 14, 2020