Wed, Dec 24, 2025

UP मे बोले नरोत्तम “साईकिल जीती तो पंचर वाले भी आएगे”

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
UP मे बोले नरोत्तम “साईकिल जीती तो पंचर वाले भी आएगे”

डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बबीना विधानसभा मे भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा विपक्ष पर जमकर दहाड़े। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहे। आम जनता को संबोधित करते हुए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर मुलायम के बेटे का भविष्य बनाना हो तो सपा को वोट दीजिये, सोनिया के बेटे का भविष्य बनाना हो तो कांग्रेस को वोट दीजिए और अगर अपने अपने बच्चों का भविष्य बनाना हो तो भाजपा को वोट दीजिए। गौरतलब है कि 20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के मद्देनजर एक बार फिर सभी पार्टियों ने दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतार दिया है।

यह भी पढ़े.. दमोह : कोतवाली पुलिस ने कसाई मंडी में दी दबिश

साथ ही डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बंगाल और असम के चुनाव निर्णय पर कहा कि बंगाल में भाजपा हारी तो हिंदुओं को पलायन करना पड़ रहा है और आसाम में भाजपा जीती तो घुसपैठियों को भागना पड़ रहा है बस इतना सा अंतर है हम राष्ट्रवाद के लिए जीते और मरते हैं साथ ही डॉ मिश्रा ने इशारों-2 में कहा कि अगर साइकिल आएगी तो पंचर बनाने वाले भी आएंगे इसलिए आप राष्ट्रवाद के लिए अपना मत दें आपके एक वोट की ही ताकत है कि आज पाकिस्तान, मोदी से परेशान है।