एशिया का सबसे बड़ा कंप्यूटर मार्केट, जहां रोजाना आते हैं करीब 2 लाख ग्राहक

दिल्ली का नेहरू प्लेस एशिया का सबसे बड़ा कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट है। यहां 15,000 से अधिक दुकानें है, जहां कस्टमाइज्ड सिस्टम मिलते हैं। रोजाना करीब 2 लाख ग्राहक यहां खरीदारी के लिए आते हैं।

एशिया में एक से बढ़कर एक कंप्यूटर मार्केट मौजूद है, लेकिन दिल्ली का नेहरू प्लेस कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट सच में किसी टेक्नोलॉजी प्रेमी के लिए स्वर्ग है। यहां हर तरह का लैपटॉप, पीसी, मोबाइल और गैजेट आसानी से मिल जाता है। चाहो तो नया खरीदो, चाहो तो सेकंड हैंड या रिपेयर करवाओ। गेमिंग पीसी से लेकर एडिटिंग सिस्टम तक कस्टमाइज्ड बनवाने की सुविधा भी है। सुबह से लेकर शाम तक यहां चहल-पहल रहती है और हर उम्र के लोग आते-जाते रहते हैं।

दुकानदार ग्राहक की जरूरत और बजट के हिसाब से सिस्टम तैयार कर देते हैं। नेहरू प्लेस सच में एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट कहलाने लायक है। इसलिए यह एशिया का सबसे बड़ा कंप्यूटर मार्केट कहलाता है।

15 हजार से अधिक दुकानें

साउथ दिल्ली में स्थित नेहरू पैलेस में कुल 110 टावर है, जहां 15000 से भी अधिक दुकानें हैं। बता दें कि यहां करीब डेढ़ लाख लोग काम करते हैं। सुबह से लेकर शाम तक यहां चहल-पहल देखने को मिलती है। यह एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स व IT मार्केट है, जहां रोजाना करीब 2 लाख ग्राहक आते हैं। यह संख्या अपने आप में काफी ज्यादा बड़ी है। यहां आपको थोक और खुदरा विक्रेता मिल जाएंगे, यहां आप अच्छे से अच्छे दाम और कम से कम रेट में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी कर सकते हैं। यहां कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को रिपेयर भी किया जाता है। लोग यहां पर अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड करवा कर सिस्टम तैयार करवाते हैं, जो कि इस मार्केट की खासियत है।

हर रोज आते हैं इतने ग्राहक

बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक हर वर्ग के लोग अपने हिसाब से जरूर की समान खरीद सकते हैं। यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आने वाले लोग भी मार्केट को एक्सप्लोर करते हैं। स्थानीय दुकानदारों की मानें तो यहां पर गेमिंग पीसी बनाने की लागत 70 हजार रुपये से शुरू होती है, जो कि अधिकतम ढाई लाख तक जाती है। यहां कस्टमर के हिसाब से दुकानदार पीसी को डिजाइन करते हैं। उसमें सॉफ्टवेयर डालते हैं। साथ ही अन्य जो भी तकनीकी चीज हैं, वह डाली जाती है। इसे बनाने में बहुत ही कम समय लिया जाता है, इसलिए जिन लोगों को जल्दी में लैपटॉप या गैजेट्स डिजाइन करवाना हो वह इस मार्केट में जाते हैं।

जानें टाइम

यदि आप भी इस मार्केट में जाना चाहते हैं, तो आपको टाइम और लोकेशन पहले से पता होना चाहिए। वरना आपका जाना व्यर्थ हो सकता है। बता दें कि यह मार्केट सुबह 10:00 से लेकर रात 8:00 तक खुली रहती है, लेकिन रविवार के दिन यह मार्केट पूरी तरह से बंद रहता है। इसलिए भूल कर भी इस दिन इस मार्केट में न जाएं। अगर आप मेट्रो से यहां जाना चाहते हैं, तो नेहरू पैलेस उतरना पड़ेगा, जहां से आप वॉक करके इस मार्केट में जा सकते हैं। इसके अलावा, आप निजी बहन या फिर प्राइवेट और सरकारी बसों की मदद से भी यहां पहुंच सकते हैं।


Other Latest News