Ration Card Benefit : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल उन्हें मुफ्त राशन योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा नई तैयारी शुरू की गई है। इसके तहत नई योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिया गया है।
तमिलनाडु में परिवार कार्ड धारकों के लिए आवश्यक सूचना दी गई है। इस संबंध में सेवाएं प्रदान करने का कार्यक्रम हाल भी शुरू किया गया। वहीं इसका असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की सहकारी समिति की ओर से 456 उचित मूल्य की दुकान है। वहीं तमिलनाडु में पात्र चावल प्राप्त करने वाले परिवार कार्ड धारकों को पसंद का खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें 18 किलो चावल के अलावा 2 किलो बाजरा उपलब्ध कराया जाना है।
राशन का निशुल्क वितरण 13 जून से शुरू
उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। इस महीने राशन का निशुल्क वितरण 13 जून से शुरू किया गया है। वहीं 22 जून तक इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को 3 किलो चीनी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों अप्रैल, मई और जून की 3 किलो चीनी ₹18 किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराई जाएगी। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों प्रति यूनिट 5 किलो राशन निशुल्क मिलेगा।
जिसमें 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल उपलब्ध होंगे जबकि अंत्योदय कार्ड धारकों 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल का निशुल्क वितरण किया जाएगा। अंत्योदय कार्ड धारकों चीनी में फोटो लिटी की सुविधा नहीं मिलेगी वहीं लाभार्थी को अपनी मूल कोटे की दुकान से ही चीनी लेनी होगी।