डेस्क रिपोर्ट। देश में ओमिक्रॉन का तीसरा मामला जांच रिपोर्ट के बाद कॉन्फर्म हुआ है, गुजरात में जामनगर से ओमिक्रॉन का यह पहला और देश में तीसरा मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटा है। वह 28 नवंबर को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जामनगर गया था। उसके ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट से हुई है।
MP पंचायत चुनावों से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा
देश में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 3 हो गई है। ओमिक्रॉन के पहले दो मरीज कर्नाटक में मिले। इनमें एक 66 साल का विदेशी नागरिक है, जो पिछले दिनों साउथ अफ्रीका गया था, जबकि दूसरा बेंगलुरु के बोमनहल्ली का 46 साल का हेल्थ वर्कर है। दोनों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में ओमिक्रॉन मिला। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पहले ही अलर्ट कर दिया था कि इस अपने राज्यों में पहले से ही ओमिक्रॉन से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम कर लिए जाए ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर इलाज में कोई कमी न रहे, इसके साथ ही केंद्र से मिले निर्देशों के बाद राज्य सरकारों ने सख्ती बरतते हुए जिलों में मास्क और कोरोना गाइड्लाइन को मानना अनिवार्य कर दिया है।