MP Breaking News
Sat, Dec 13, 2025

Petrol-Diesel Prices: राज्यों में टैक्स का खेल, MP-राजस्थान में 100 पार तो UP-दिल्ली में राहत; जानें अपने राज्य के रेट

Written by:Banshika Sharma
देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिलहाल स्थिर हैं, लेकिन राज्य सरकारों के अलग-अलग टैक्स (VAT) के कारण शहरों के रेट में बड़ा अंतर है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में पेट्रोल अब भी 100 रुपये के पार बिक रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में यह तुलनात्मक रूप से सस्ता है।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, राज्यों द्वारा लगाए जाने वाले अलग-अलग वैट (VAT) और स्थानीय करों के चलते आम आदमी को हर शहर में अलग कीमत चुकानी पड़ रही है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में ईंधन के दाम अभी भी आसमान छू रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में कीमतें तुलनात्मक रूप से राहत देने वाली हैं।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में सबसे महंगा ईंधन

मध्य प्रदेश में उपभोक्ताओं पर टैक्स का बोझ सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है। राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 106 रुपये प्रति लीटर के आसपास बनी हुई है। वहीं, डीजल भी 91 से 92 रुपये प्रति लीटर के बीच बिक रहा है।

इसी तरह की स्थिति राजस्थान में भी है। जयपुर, जोधपुर और कोटा में पेट्रोल का भाव 104 से 105 रुपये प्रति लीटर के दायरे में है, जबकि डीजल 90 रुपये प्रति लीटर के करीब चल रहा है। इन दोनों राज्यों में उच्च राज्य करों के कारण कीमतें राष्ट्रीय औसत से काफी ऊपर हैं।

UP और दिल्ली में क्या है हाल?

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है। यहां लखनऊ, नोएडा और वाराणसी में पेट्रोल लगभग 95 रुपये प्रति लीटर और डीजल करीब 88 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर है। दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाकों में भी कीमतों में मामूली अंतर ही है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 94.7 रुपये और डीजल 87.6 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। दिल्ली में लंबे समय से ईंधन के दामों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है, जो नौकरीपेशा वर्ग के लिए स्थिरता का संकेत है।

बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड का अपडेट

बिहार के पटना, गया और भागलपुर में पेट्रोल 105 रुपये के करीब और डीजल 92 रुपये प्रति लीटर के आसपास बिक रहा है। वहीं, पड़ोसी राज्य झारखंड के रांची, जमशेदपुर और धनबाद में पेट्रोल करीब 98 रुपये और डीजल 93 रुपये प्रति लीटर है। छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में पेट्रोल 99 रुपये और डीजल 92 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है। यहां पेट्रोल तो 100 के भीतर है, लेकिन डीजल के दाम ऊंचे बने हुए हैं।

पहाड़ी राज्यों और हरियाणा में दाम

उत्तराखंड (देहरादून, हरिद्वार) और हरियाणा (चंडीगढ़, गुरुग्राम) में कीमतें लगभग एक समान हैं। यहां पेट्रोल 94 से 95 रुपये और डीजल 86 से 88 रुपये प्रति लीटर के बीच उपलब्ध है। हिमाचल प्रदेश के शिमला और सोलन में पेट्रोल 96 रुपये और डीजल 89 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बना हुआ है।

विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी या राज्य सरकारें अपने वैट में कोई कटौती नहीं करतीं, तब तक अलग-अलग राज्यों में कीमतों का यह अंतर इसी तरह बना रहेगा। तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे नए रेट अपडेट करती हैं।

(डिस्क्लेमर: यह कीमतें तेल कंपनियों द्वारा जारी ताजा शहर-स्तरीय दरों पर आधारित हैं। स्थानीय पंपों पर भाड़े आदि के कारण मामूली अंतर संभव है। अधिक जानकारी के लिए तेल कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं)