नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।PM Kisan. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment) से जुड़ी एक बड़ी खबर है। 12 करोड़ 50 लाख से अधिक करोड़ों लाभार्थी किसानों के खाते में जल्द 11वीं किस्त के 2000 रुपए आने वाले है।इसके लिए किसान अपने खाते की अपडेट चेक करते रहे और आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो समझ लीजिए खाते में जल्द पैसा ट्रांसफर होने वाला है।वही अगर आपने अबतक ई-केवायसी नहीं करवाया है तो जल्द करवा लें वरना किस्त अटक सकती है।
VIDEO: अचानक सीढ़ियों से फिसलकर गिरे सीएम शिवराज, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना के तहत सरकार 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये सालाना किसानों को देती है। सरकार द्वारा हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। इसके तहत केंद्र सरकार 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को सालाना 6000 रुपये भेजती है।अब तक किसानों को 10वीं किस्त भेजी जा चुकी है और अब 11वीं किस्त जारी की जाएगी।खास बात ये है कि इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20000 करोड़ रुपए एक साथ जारी किए जाएंगे। इससे देश के करीब 12 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
कर्मचारियों को फिर मिलेगी गुड न्यूज, बेसिक सैलरी में होगा इजाफा! जानें कितना बढ़ जाएगा वेतन?
जिन किसानों ने अबतक ई केवायसी नहीं करवाया है, वे 31 मई (e-Kyc Date extended) से पहले करवा लें वरना किस्त अटक सकती है। पीएम किसान योजना 2021 के तहत सरकार ने लाभार्थियों को केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है, पहले पोर्टल पर ई-केवाईसी की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है।वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अब लाभार्थी किसानों को अपने नजदीकी सीएससी केंद्र जाकर बायोमेट्रिक आधारित केवाईसी कराना होगा।
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
- किसान जिनके पास सरकारी खेत, किसी ट्रस्ट के खेत व सहकारी खेत आदि हों ।
- ऐसे किसान परिवार जिनके घर में पहले या वर्तमान में किसी शख्स के पास संवैधानिक पद हो। सांसद व विधायक भी इस योजना के अंतर्गत नहीं ।
- राज्य विधान परिषद सदस्यों के परिवार, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष इस योजना के पात्र नहीं ।
- केंद्र या राज्य सरकारों, कार्यालयों और विभागों के वर्तमान या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी पात्र नहीं।
- केंद्र या राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों और संबद्ध कार्यालयों या केंद्र के तहत स्वायत्त संस्थानों के वर्तमान या पूर्व अधिकारी, स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी भी नहीं।
- पेंशनभोगी जो 10,000 रुपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले।
- पेशेवर जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट व अन्य पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत व्यक्ति ।
यहां से किसान चेक करते रहे अपना स्टेटस
- अगर आप पीएम किसान पार्टल के जरिए लाभार्थी का स्टेटस चेक कर रहे हैं तो आपकी मिलने वाली किस्त के स्टेटस में Waiting for approval by state दिखा रहा होगा।इसका मतलब यह है कि अभी आपके लिए किस्त जारी करने का अप्रूवल राज्य सरकार के पास अटका हुआ है।
- जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक ( Installment Payment Status) करते हैं तब कई बार आपको Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th instalment लिखा मिलेगा।
- यहां Rft की फुलफार्म है Request For Transfer, जिसका मतलब हैं कि राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली गई है, जो की सही पाया गया है।
- यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है और किस्त जल्द ही आपके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
PM Kisan साइट पर चेक करें अकाउंट स्टेटस e-KYC
- सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
- अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।
- फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी।
- किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।
- वही दाएं हाथ पर आपको सबसे ऊपर eKYC लिखा भी मिलेगा, इस पर क्लिक करके आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें और OTP डालें।अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा।