नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।PM Kisan. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment) की 11वीं किस्त के 2000 रुपए जल्द खाते में आने वाले है, लेकिन इसके पहले 12 करोड़ 50 लाख से अधिक करोड़ों लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खबर है। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-केवाईसी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि आधार ओटीपी के जरिए से ई-केवाईसी करवाने की सुविधा को खत्म कर दिया है।वही बिना ई-केवाईसी 11वीं किस्त नहीं मिलेगी, ऐसे में जल्द केवायसी का काम पूरा कर लें, इसकी लास्ट डेट 31 मई 2022 है।
गर्मियों में खूब खाएं ककड़ी, ना सिर्फ घटेगा वजन, और भी होंगे जबरदस्त फायदे
दरअसल, पीएम किसान योजना 2021 के तहत मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा कई बड़े बदलाव किए गए थे, जिसमें योजना के लाभार्थियों को राशन कार्ड और ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। पीएम किसान पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार अब इस योजना के तहत ई-केवाईसी की सुविधा (PM Kisan Latest Update Today) को बंद कर दिया गया है, पोर्टल से इस सुविधा के हटाए जाने के बाद अब केवाईसी ( नहीं कर सकेंगे, इसके लिए अब लाभार्थी किसानों को अपने नजदीकी सीएससी केंद्र जाकर बायोमेट्रिक आधारित केवाईसी कराना होगा।
अबतक किसान e-KYC करने के लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करते थे और फिर AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालते ही एक OTP आ जाता था। इसकी बाद प्रक्रिया होते ही एक मैसेज आ जाता था, लेकिन अब इस सुविधा को अस्थाई रुप से बंद कर दिया गया है। जिन किसानों ने अबतक ई-केवाईसी नहीं करवाया है वे 31 मई 2022 से पहले नजदीकी सीएससी सेंटर्स जाकर बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन करवा सकते हैं,सिर्फ आधार कार्ड आधारित ओटीपी ऑथेंटिकेशन को सस्पेंड किया गया है।
कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA के बाद अब बढ़ेंगे ये 4 और भत्ते! जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना के तहत सरकार 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये सालाना किसानों को देती है। सरकार द्वारा हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। इसके तहत केंद्र सरकार 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को सालाना 6000 रुपये भेजती है।यह पैसा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है।
PM KISAN Website Link- https://www.pmkisan.gov.in/