नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। PM Kisan Yojana 2022: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 11वीं किस्त के बाद अब केंद्र की मोदी सरकार किसानों को एक और सुविधा देने जा रही है।इसके तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा और किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड’ (KCC) की सुविधा दी जाएगी।
कर्मचारियों के 18 महीने के अटके DA Arrears पर कोई राहत नहीं! जानें क्या अब नहीं मिलेगा पैसा?
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजना के तहत 12.50 करोड़ किसानों खाते में 11वीं किस्त के 21000 करोड़ ऑनलाइन भेज दिए गए है, किसान अधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते है। वही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इसके तहत किसानों को ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ की सुविधा दी जा रही है।
यदि पीएम किसान निधि के किसी लाभार्थी के पास ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ नहीं है तो वह बैंक से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको चुनिंदा कागजों के साथ घोषणापत्र भी देना होगा। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों के आवेदन तैयार संबंधित बैंक शाखाओं को भेजे जा रहे हैं। सरकार की इस योजना का मकसद सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड का लाभ देना है।
MP News: क्या बगावत की राह पर ये बीजेपी सासंद..? ट्वीट से मचा हड़कंप
बता दे कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पंजीकृत किसानों के लिए मोदी सरकार ने e-KYC अनिवार्य किया गया है। अब तक जिन किसानों ने e-KYC नहीं करवाया है, वे 31 जुलाई तक करवा सकते है, पहले यह तारीख 31 मई थी। इसके लिए ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें।इसके लिए सरकार की तरफ से मोबाइल और लैपटॉप से भी फिर से e-KYC की सुविधा शुरू कर दी गई है।
PM KISAN चेक करें ताजा स्टेटस
- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।यहां पर farmer corner पर क्लिक करें और ऐसा करने पर नया पेज ओपन होगा।
- यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अब फॉर्म खुलेगा। इसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें।
- मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें औरऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी।
- इस लिस्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी किसानों में है या नहीं।
ऐसे करें ई-केवाईसी
- आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और किसान कॉर्नर विकल्प पर e-KYC लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
- यहां मांगी गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करें औरइसके बाद सब्मिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।