पीएम मोदी ने लाल किले से फहराया तिरंगा, जन गण मन से गूंजा देश, 11वीं बार देश को कर रहे हैं संबोधित

आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे धूमधाम से मना रहा है। वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराते हुए लाल किला से तिरंगा फहराया।

Rishabh Namdev
Updated on -

भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं आज यानी 15 अगस्त, 2024 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। दरअसल इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पहले राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया, जिसके बाद वे स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए लाल किला पहुंचे।

दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन किया। बापू, जिन्हें पूरी दुनिया में अहिंसा के प्रतीक के रूप में जाना जाता है, भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की धुरी रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया और उनके सिद्धांतों को याद किया।

वहीं राजघाट पर महात्मा गांधी को नमन करने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन के लिए लाल किले पहुंचे। लाल किला, जहां हर साल इस महत्वपूर्ण दिन का मुख्य समारोह होता है, पूरे देश की निगाहों का केंद्र बन जाता है। यहां से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हुए तिरंगा फहराते हैं। इस वर्ष भी, प्रधानमंत्री मोदी लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं।

महत्वपूर्ण हस्तियों की उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण अवसर पर विभिन्न राजनीतिक और सरकारी हस्तियां भी लाल किला पहुंची हैं। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पहले ही समारोह स्थल पर पहुंच चुके थे। उनके साथ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बने।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लाल किला पहुंचकर इस महत्वपूर्ण समारोह में भाग लिया है। उनके साथ कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित थे, जिनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मनसुख मांडविया, भूपेंद्र पटेल, चिराग पासवान, शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से देशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने लिखा, “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।”


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News