प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मां हीराबेन के 100 वे जन्मदिन पर गांधीनगर, पैर धोए और पूजा की, आशीर्वाद लिया

Pooja Khodani
Published on -
pm modi

गांधीनगर, डेस्क रिपोर्ट। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी, कहते हैं मां का स्थान स्वर्ग से भी ऊंचा होता, मां का आशीर्वाद बड़े से बड़े संकट को टाल देता है। बेटा चाहे कितना भी बड़ा हो जाए मां के लिए एक नन्हा बालक ही रहता है।ऐसा कुछ ही कुछ आज उस वक्त देखने को मिला जब पूरे विश्व के सबसे ताकतवर और लोकप्रिय नेताओं की सूची में शामिल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी अपने घर गांधी नगर पहुंचे।

UP Board: छात्रों के लिए बड़ी खबर, आज जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

उपलक्ष था उनकी मां हीराबेन मोदी का जन्मदिन। खास बात यह थी कि इस वर्ष मां हीराबेन ने अपनी आयु के 100 वर्ष पूरे किए। मोदी ने घर पहुंच कर मां को जन्मदिन की बधाइयां दीं।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक भावनात्मक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “मां, यह सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वह भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है। मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सर्वे वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं।”

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुभम आएगी गुजरात पहुंचे, विमानतल से वे सबसे पहले अपने घर अपनी मां के पास गए जहां उन्होंने मां को जन्मदिन की बधाइयां दी। इसके बाद उन्होंने मां के चरण धोकर चरण वंदन किया, मां के साथ बैठकर पूजा की, उन्हें शॉल पहनाया, मां के हाथ से मिठाई खाई और मां का आशीर्वाद लिया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News