UPI in Sri lanka and Mauritius: भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना जाल बिछा रहा है। धीरे-धीरे कई देशों में भारत के UPI को मान्यता मिल रही है। इसी बीच एक महत्त्वपूर्ण खबर सामने आई है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पड़ोसी देश श्रीलंका और अफ्रीकी देश मॉरिशस में UPI की शुरूआत करने वाले हैं। इस मौके पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगुनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी के साथ जुड़ेंगे।
डिजिटल कनेक्टिविटी और संबंधों में मजबूती
इस कदम से भारत का दोनों देशों के साथ सांस्कृतिक संबंधों में मजबूती आएगी। साथ ही डिजिटल कनेक्टिविटी में भी मजबूती आएगी। दोनों देशों में भारत के UPI को मान्यता मिलने से टूरिज्म सेक्टर में फायदा होगा। इससे भारतीय सैलानियों को श्रीलंका और मॉरिशस में पेमेंट करने में आसानी होगी। वहीं इन दोनों देशों के सैलानियों को भारत में पेमेंट करने में आसानी होगी।
इन देशों मे UPI को मिल चुकी है मान्यता
गौरतलब है कि भारत के UPI सिस्टम को 11 अन्य देशों में भी मान्यता पहले मिल चुकी है। जिसमें फ्रांस, नेपाल, सिंगापुर, भूटान, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया जापान, ओमान, साउथ ईस्ट एशिया और यूरोप शामिल हैं।