कांग्रेस के Black Paper को पीएम मोदी ने बताया काला टीका, संसद में मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया धन्यवाद

आज देश पिछले 10 साल में समृद्धि के शिखर चढ़ रहा है, एक भव्य दिव्य वातावरण बना हैं उसे नजर ना लग जाये इसलिए काला टीका करने का एक प्रयास हुआ है मैं उसके लिए भी खड़गे जी का बहुत धन्यवाद करता हूँ ताकि हमारी इस प्रगति की यात्रा को कोई नजर ना लग जाये, आपने आज जो काला टीका लगाया मैं उसका स्वागत करता हैं आपको धन्यवाद करता हूँ , आप जिस उम्र के हैं ऐसा व्यक्ति काला टीका लगाता है तो बहुत अच्छा रहता हैं। 

Atul Saxena
Published on -

Congress Black Paper : केंद्र की मोदी सरकार संसद में श्वेत पत्र यानि व्हाइट पेपर लाने की तैयारी कर रही है लेकिन कांग्रेस ने आज उससे पहले सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी कर दिया, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे जारी करते हुए आरोप लगाया कि पिछले दस साल में इस सरकार ने कुछ नहीं किया, सरकार जब भी बात करती है अपना गुणगान करती है अपनी विफलता छिपाती है हम इस ब्लैक पेपर के माध्यम से उसे उजागर कर रहे हैं, उधर पीएम मोदी ने आज राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद दे दिया और उनके ब्लैक पेपर को सरकार के अच्छे कामों के लिए काला टीका बता दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में सांसदों के विदाई समारोह में पहुंचे उन्होंने विदाई भाषण में कहा कि सांसदों की विदाई कभी नहीं होती वे अपने कामों के लिए हमेशा याद किये जाते हैं, उन्होंने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की , मनमोहन सिंह का कार्यकाल भी आज 56 सांसदों साथ समाप्त हो रहा है,  पीएम ने कहा मैं आज मनमोहन सिंह जी का विशेष रूप से उल्लेख करना चाहूँगा, उन्होंने लम्बे अरसे तक इस सदन और देश का मार्गदर्शन किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन की जमकर तारीफ की  

मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह ने समय समय पर देश को याद दिलाया कि एक सांसद अपने दायित्वों को लेकर कितना जिम्मेदार होता है, मुझे याद है वोटिंग के दौरान वे व्हील चेयर पर आये सवाल ये नहीं था कि वो किसको ताकत देने आये लेकिन मैं मानता हूँ कि वो लोकतंत्र को बेहतर करने आये, इसी दौरान पीएम में कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर चुटकी ली।

कांग्रेस के Black Paper को बताया सरकार के अच्छे कामों के लिए काला टीका, खड़गे को धन्यवाद दिया  

उन्होंने कहा कि कभी कभी कुछ काम इतने अच्छे होते हैं कि जो बहुत लम्बे समय तक उपयोगी होते हैं, हमारे यहाँ कोई बच्चा अच्छे काम कर लेता है , अच्छे कपड़े पहन लेता है तो परिवार का एक व्यक्ति आ जाता है कि किसी की नजर ना लग जाये और वो काला टीका लगा देता हैं , तो आज देश पिछले 10 साल में समृद्धि के शिखर चढ़ रहा है, एक भव्य दिव्य वातावरण बना हैं उसे नजर ना लग जाये इसलिए काला टीका करने का एक प्रयास हुआ है मैं उसके लिए भी खड़गे जी का बहुत धन्यवाद करता हूँ ताकि हमारी इस प्रगति की यात्रा को कोई नजर ना लग जाये, आपने आज जो काला टीका लगाया मैं उसका स्वागत करता हैं आपको धन्यवाद करता हूँ , आप जिस उम्र के हैं ऐसा व्यक्ति काला टीका लगाता है तो बहुत अच्छा रहता हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News