भारी पड़ी पुलिस से बदतमीजी, पति को Kiss करने वाली महिला और युवक तिहाड़ जेल पहुंचे

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी में पुलिसकर्मियों से बदतमीज़ी करने वाले पति-पत्नी को अदालत ने जमानत देने से मना कर दिया है। दोनों को तिहाड़ जेल भेजा गया। इस दंपत्ति को U/S 188/186/353/269/34 IPC r/w 51(B) Delhi Disaster Management Act के तहत गिरफ्तार किया गया थाl बता दें कि पिछले रविवार को एक दंपत्ति को पुलिसवालों ने कार में मास्क न लगाने पर रोका तो वो पुलिस से ही भिड़ गए। महिला ने तो ये तक धमकी दे डाली  कि ‘ये मेरा पति है, मेरा मन करेगा अभी किस (Kiss) करूंगी इसको, क्या करोगे तुम।’

एफसीआई अधिकारी पर नाबालिग नौकरानी से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी हिरासत में

भारी पड़ी पुलिस से बदतमीजी, पति को Kiss करने वाली महिला और युवक तिहाड़ जेल पहुंचे

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) 7 अप्रैल को अपने एक फैसले में ये कह चुकी है कि अगर आप अपनी कार में बैठे हैं, अकेले हैं, तो भी आपको मास्क लगाना अनिवार्य है। हाईकोर्ट ने कहा है कि कार भी एक पब्लिक प्लेस है और अगर आप कार में अकेले हैं तो भी आपको मास्क (mask) लगाना जरूरी है। लेकिन रविवार को एक दंपत्ति को इसी कारण से टोकना पुलिसवालों के लिये सिरदर्द बन गया। दरियागंज में एक कपल अपनी कार में बिना मास्क लगाए घूम रहा था। पुलिसवालों ने उन्हें रोका, तो पति-पत्नी बुरी तरह भड़क गए। वे सड़क पर ही पुलिसवालों पर चिल्लाने लगे, इस दौरान युवक ने नाराज होते हुए कहा ‘आपको समझ नहीं आ रही है, मैं बंद गाड़ी में अपनी बीवी के साथ हूं।’ पुलिस के ये कहने पर कि आप दोनों मास्क लगाइये, महिला बोलने लगी ‘आपने हमारी गाड़ी रोकी कैसे हमारी, नहीं लगाएंगे मास्क, क्या करोगे।’ वो यहीं नहीं रूकी, आगे उसने ये धमकी तक दे दी कि ‘ये मेरा पति है, मेरा मन करेगा अभी किस करूंगी इसको, क्या करोगे तुम।’

इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस द्वारा चालान काटने की बात पर महिला बिफरते हुए कहती है ‘नौटंकी कर रखी है तुमने कोरोना के नाम पर।’ जानकारी के मुताबित ये दंपत्ति पटेल नगर के निवासी पंकज और आभा है। लेकिन कोरोना संकटकाल में इस तरह का गैरजिम्मेदाराना और पुलिस के साथ अशालीन व्यवहार दोनों को भारी पड़ गया। काफी देर तक बहस के बाद पुलिस दोनों को दरियागंज पुलिस स्टेशन ले गई और वहां उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब दंपत्ति अपनी बदतमीजी के लिये जेल की हवा खा रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News