नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली पुलिस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी अपनी बहादुरी से एक शख्स की जान बचा रहा है। इसमें एक व्यक्ति दलदल में डूब रहा है और उसे पुलिसकर्मी रेस्क्यू करता है।
कर्मचारियों को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, 38 विभागों ने सौंपी जानकारी
ये वीडियो दिल्ली के मंजनू का टीला इलाके का बताया जा रहा है। दलदल में डूबने के बाद वो व्यक्ति शोर मचाने लगता है जिसके बाद एक पुलिसकर्मी की नजर उसपर पड़ती है> कॉन्स्टेबल शिव कुमार जैसे ही दलदल में फंसे शख्स को देखता है, वो आसपास रस्सी ढूंढने लगता है। रस्सी न मिलन पर वो गणेश विसर्जन के दौरान फेंके गए कपड़ों को मिलाकर रस्सी तैयार करता है और उस व्यक्ति की तरफ फेंकता है। इसके बाद वो व्यक्ति उस रस्सी के सहारे बाहर निकलता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि इस दौरान पुलिसकर्मी उसका हौंसला भी बढ़ाता रहता है। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 7 अक्टूबर को सिविल लाइंस थाने में तैनात कॉन्स्टेबल शिवकुमार मंजनू के टीले इलाके में गश्त पर थे, तभी ये घटना घटी। इसके बाद हर ओर शिवकुमार के इस कारनामे की तारीफ हो रही है।
@DelhiPolice @ndtvindia
दिल्ली के सिविल लाइन्स थाने में तैनात कॉन्स्टेबल शिवकुमार ने यमुना के दलदल में फंसे हुए शख्स को सूझबूझ दिखाते हुए गणपति विसर्जन के दौरान यमुना किनारे पड़े कपड़ो की रस्सी बनाकर उसे निकाल लिया और उसकी जान बचा ली pic.twitter.com/Y8qXN4tDKK— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) October 8, 2021