भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लखनऊ (Lucknow) में विधानसभा गेट (vidhan sabha) के सामने एक सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली (suicede) मार ली। कहा जा रहा है कि उसने बीमारी से तंग आकर ये कदम उठाया और अपने पीछे मुख्यमंत्री (CM) के नाम एक सुसाइड नोट (suicide note) भी छोड़ गया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि- मुख्यमंत्री जी मेरी तबियत खराब है, मैं जा रहा हूं। मेरे बच्चों का खयाल रखियेगा।
जानकारी के मुताबिक एसआई निर्मल कुमार चौबे 87-88 बैच का सब इंस्पेक्टर था और बंथरा थाने में तैनात था। विधानसभा सत्र के दौरान उसकी वहां ड्यूटी लगी थी और वो गेट पर तैनात था। उसने ड्यूटी के दौरान ही विधानसभा के गेट नंबर 7 के ठीक सामने खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि एसआई डिप्रेशन में था और बीमार भी रहता था। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए निर्मल कुमार ने लिखा है कि वो बीमारी से परेशान होकर ये कदम उठा रहा है, इसी के साथ उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से अपने बच्चों का खयाल रखने की गुजारिश की है। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट सहित पूरे मामले की जांच कर रही है।