दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022’ का आज सुबह 10 बजे उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी, जहां उन्होंने लिखा, “27 मई को सुबह 10 बजे मैं भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में हिस्सा लूंगा। यह मंच अहम स्टेकहोल्डर्स को जिसमे स्टार्ट अप शामिल हैं, उन्हें इस क्षेत्र में भारत की उपस्थिति मजबूत करने का मौका देगा। मैं अपील करता हूं कि जो लोग भी टेक्नोलॉजी और नवीनता का शौक रखते हैं वह इस कार्यक्रम को जरूर देखें।”

बता दे भारत ड्रोन महोत्सव 2022 दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव दो दिन तक चलेगा, आज 27 मई को शुरू होगा और 28 मई तक चलेगा। इस दौरान उत्पाद लॉन्च किया जाएगा, पैनल चर्चा होगी, भारत में बने ड्रोन का प्रोटोटाइप भी प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, ड्रोन महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान ड्रोन पायलट से बात करेंगे। इस दौरान वह कई स्टार्टअप को भी देखेंगे और उनसे संबंधित विषय में बात करेंगे।

ये भी पढ़े … डॉ नरोत्तम मिश्रा आज तीन जिलों के दौरे पर, करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा

जानकारी के मुताबिक इस महोत्सव में लगभग 1600 लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद लगाई जा रही है, जिसमे सरकारी अफसर भी शामिल होंगे। इसके अलावा विदेशी राजनयिक, सेना के अधिकारी, सेंट्रल फोर्स के अधिकारी, पीएसयू, प्राइवेट कंपनियां और ड्रोन स्टार्टअप कंपनिया हिस्सा लेंगी।

दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में 70 से अधिक एग्जिविशन लगेगी। इस दौरान अलग-अलग तरह के ड्रोन इसमें अपनी क्षमता और खासियत का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में वर्चुअल अवार्ड ऑफ ड्रोन पायलट का सर्टिफिकेट भी बांटा जाएगा।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News