Punjab Politics: सिद्धू का भारी विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे, पुलिस से धक्कामुक्की

punjab

लुधियाना, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब (Punjab politics)  में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के नए कांग्रेस अध्यक्ष  (Punjab Congress President) बनने के बाद फिर सियासी बवाल शुरु हो गया है।नए जिम्मेदारी मिलने के बाद जैसे ही सिद्धू मंगलवार को लुधियाना के पास खटकड़ कलां पहुंचे और शहीद भगत सिंह के स्मारक पर माथा टेका तो वही किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया और काले झंडे दिखाए ।

सीएम की दो टूक-जिलों के कार्यों की ग्रेडिंग करें, कानून व्यवस्था में लापरवाही नहीं

इस दौरान पुलिस प्रशासन ने रोकने की कोशिश की तो किसानों ने जबरदस्ती आगे बढ़ना शुरू कर दिया।  हालांकि, पुलिस का कहना है कि स्थिति को अनियंत्रित होने से पहले संभाल लिया गया। बल प्रयोग के बगैर प्रदर्शनकारियों को सिद्धू के काफिले से दूर कर दिया गया। पुलिस प्रशासन (Punjab Police) ने पहले सिद्धू और किसानों की आमने सामने बात करवाने की योजना बनाई लेकिन मामला बिगड़ते देख इसे रद्द कर दिया गया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)