MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

राहुल गांधी ने आंकड़ों के साथ लगाये वोट चोरी के आरोप, चुनाव आयोग ने शपथपत्र पर मांगे प्रमाण

Written by:Atul Saxena
राहुल गांधी ने कहा-चुनाव आयोग कहता है- हम निष्पक्ष चुनाव करवा रहे हैं। लेकिन उनके डेटा में एक विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख फर्जी वोटर हैं। मैं हिंदुस्तान की जनता से कहना चाहता हूं ये आपका भविष्य है। आपकी आंखों के सामने पूरा सिस्टम चोरी किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने आंकड़ों के साथ लगाये वोट चोरी के आरोप, चुनाव आयोग ने शपथपत्र पर मांगे प्रमाण

चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाने वाले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके द्वारा कहा जाने वाला एटम बम आज फोड़ दिया, उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कर्नाटक के बेंगलुरु की महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 वोट चोरी किये जाने के सबूत दिखाए जो उनके द्वारा की गई जाँच में सामने आये हैं। राहुल गांधी के इन आरोपों को चुनाव आयोग ने ख़ारिज किया है और इसे देश की जनता को गुमराह करने वाला बताया, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर इन आरोपों पर शपथपत्र के साथ प्रमाण मांगे हैं।

राहुल गांधी ने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट में कैसे वोट चोरी हुई, इसे अपने आंकड़ों द्वारा बताया, उन्होंने एक बड़ी सी स्क्रीन पर बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र की जांच की, जहां 1,00,250 वोट चोरी किये गए। जैसे, 11,965 डुप्लीकेट वोटर बनाए गए, 40,009 फर्जी/इनवैलिड पतों का इस्तेमाल हुआ, 10,452 वोटरों को एक ही पते पर रजिस्टर किया गया, 4,132 वोटर इनवैलिड फोटो के साथ लिस्ट में जोड़े गए और  33,692 नए वोटर फॉर्म-6 का गलत इस्तेमाल कर जोड़े गए।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाये पक्षपाती होने के आरोप 

राहुल ने काह जब तक चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है, तब तक EVM या मैनुअली चुनाव कराने से कुछ नहीं होगा। अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करे और चुनाव मैनुअली किया जाए, तब कुछ हो सकता है। लेकिन यहां तो अम्पायर (चुनाव आयोग) ही दूसरी टीम का है, इसलिए आप कुछ भी कर लीजिए, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

चुनाव आयोग, BJP से मिला हुआ है और उनकी मदद कर रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए राहुल गांधी ने कहा- नरेंद्र मोदी 25 लोकसभा सीटों के कारण प्रधानमंत्री बने हैं, चुनाव आयोग हमें डेटा इसलिए नहीं दे रहा, क्योंकि उनको डर है कि हमने जो महादेवापुरा में किया, वही बाकी लोकसभा सीट में कर देंगे तो देश के लोकतंत्र की सच्चाई बाहर आ जाएगी। हमारे पास आपराधिक सबूत हैं, लेकिन चुनाव आयोग देशभर में सबूत को खत्म करने में लगा है। चुनाव आयोग, BJP से मिला हुआ है और उनकी मदद कर रहा है।

वोट कौन चुरा रहा है- आप सभी जानते हैं, हमारे पास 100% सबूत हैं

नेता प्रतिपक्ष ने कहा देश के युवाओं का वोट चोरी किया जा रहा है। वोट कौन चुरा रहा है- आप सभी जानते हैं। पहले हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब हमारे पास 100% सबूत हैं, सारा डेटा है। ये वोट चोरी कई निर्वाचन क्षेत्रों में की गई है। इसलिए अब चुनाव आयोग को बहाने नहीं बनाने चाहिए, उन्हें CCTV फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट हमें दे देनी चाहिए। ये सिर्फ मेरी नहीं, सभी विपक्षी दलों की मांग है।

करोड़ों लोगों को शक था कि ‘दाल में कुछ न कुछ काला है

राहुल गांधी ने कहा हमें और करोड़ों लोगों को शक था कि ‘दाल में कुछ न कुछ काला है’। BJP को एंटी-इनकंबेसी नहीं लगती थी, ओपिनियन-एग्जिट पोल कुछ कहते, रिजल्ट कुछ और आता, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश इसके उदाहरण हैं, माहौल बनाया जाता कि BJP स्कीम/काम पर चुनाव जीत गई पूरा नैरेटिव सेट किया जाता, फिर इलेक्शन कमीशन, चुनाव का ‘कोरियोग्राफ शेड्यूल’ बनाता है।

चुनाव के दौरान कई सारी बातें हुईं, जिनसे शक बढ़ गया

जब बैलेट पेपर था तो पूरा हिंदुस्तान एक दिन में वोट करता था, लेकिन अब EVM से चुनाव कराने में महीनों लगते हैं। चुनाव के दौरान कई सारी बातें हुईं, जिनसे शक बढ़ गया। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में हमारा गठबंधन जीतता है, लेकिन विधानसभा चुनाव में हम हार जाते हैं। विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ नए मतदाताओं ने वोट डाला। चुनाव आयोग कहता है कि 5:30 बजे के बाद भारी वोटिंग हुई, लेकिन हमारे पोलिंग एजेंट्स ने कहा- नहीं, 5:30 बजे के बाद कोई भारी वोटिंग नहीं हुई। हमें तभी समझ आ गया कि कुछ न कुछ गड़बड़ है।

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को गुमरह करने वाला कहा 

राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है, कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने उन्हें पत्र लिखकर शपथपत्र के साथ प्रमाण मांगे हैं। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को जनता को गुमराह करने वाला बताया है, भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि यदि राहुल गांधी को लगता है कि वो जो कह रहे हैं वो सच है तो शपथ पत्र पर लिखकर दें और यदि वो ऐसा नहीं मानते तो गुमराह करना बंद करें।

CEO कर्नाटक ने राहुल गांधी से मांगे शपथ पत्र पर नाम 

कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में  याद दिलाते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति मतदाता सूची की वैधता पर सवाल उठाता है, तो उसे  भारत के निर्वाचन नियमों के तहत लिखित में उसका प्रमाण सहित विवरण देना होता है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी  नियम 20(3)(b) के तहत शपथपत्र पर हस्ताक्षर कर ऐसे मतदाताओं के नाम उपलब्ध कराएं, जिससे उनके दावों की जांच की जा सके और यदि आवश्यक हो तो कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जा सके।