Rajasthan Weather Update Today : अप्रैल में राजस्थान के मौसम में बार बार अलग अलग बदलाव देखने को मिल रहा है, आने वाले दिनों एक बार फिर बारिश के संकेत है। राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार 15 अप्रैल से एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है। नए पश्चिमी विक्षोम सिस्टम के एक्टिव होने से कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं।वही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। लेकिन अप्रैल के तीसरे सप्ताह से गर्मी तेज होगी और कहीं-कहीं हीट वेव भी चल सकती है।
शनिवार से आएगा मौसम में बदलाव, 3 संभागों में बारिश के आसार
राजस्थान मौसम विभाग की मानें नए सिस्टम के एक्टिव होने से 15 अप्रैल से एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने, धूलभरी हवाएं चलने के साथ कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वही जोधपुर, बीकानेर,अजमेर संभाग और शेखावटी इलाके में मौसम बदल सकता है हालांकि इस सिस्टम की तीव्रता कम रहने के कारण इसका असर एक-दो दिन ही रहेगा।
जानिए जिलों का हाल
- आज शुक्रवार को राजधानी जयपुर में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। यहां का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
- श्रीगंगानगर, चुरु और बीकानेर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि यहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
- श्रीगंगानगर में आद्रता 63 प्रतिशत रहने की संभावना है जबकि चुरु और बीकानेर में आद्रता का स्तर 50 प्रतिशत से नीचे रहेगा।
- जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर में कोटा में शुक्रवार को आसमान आमतौर पर साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं।
- जोधपुर में न्यूनतम तापमान 23 से 38 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 25 से 39 डिग्री सेल्सियस उदयपुर में 22 से 38 डिग्री सेल्सियस और कोटा में 24 से 40 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।
मानसून पर अपडेट
- केंद्रीय मौसम विभाग ने मिड में अल नीनो की कंडिशन के चलते आगामी सीजन में देश में मानसून के सामान्य होने की भविष्यवाणी की है।
- आगामी सीजन में 40 फीसदी एरिया में मानसून की बारिश सामान्य से कम हो सकती है, जबकि 60 फीसदी एरिया में बारिश सामान्य रहने का अनुमान है।राजस्थान में कहीं भी सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान नहीं है।
- बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ के अलावा जोधपुर संभाग के जोधपुर, पाली, जयपुर संभाग के सीकर, जयपुर, झुंझुनूं और उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर बेल्ट में सामान्य से भी कम बारिश और शेष हिस्सों में सामान्य बारिश होने की संभावना है।